सीएमओ, एसीएमओ सप्ताह में तीन दिन दो घंटे देखेंगे ओपीडी

By: Izhar
Jun 23, 2021
286

गाजीपुर : प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जनपदों में प्रशासनिक पद पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जैसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) के द्वारा ओपीडी सेवा दिए जाने के संबंध में पत्र जारी कर सूचित किया गया है। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य द्वारा जनपद में कार्यरत सभी एसीएमओ को सप्ताह में तीन दिन दो घंटे ओपीडी सेवा दिए जाने के संबंध में आदेश जारी किया है जिसे सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ओपीडी सेवा चालू करना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं जिला महिला अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन एनीथीसिया के लिए अपनी सेवा देंगे । उन्होने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार जो बाल रोग विशेषज्ञ भी हैं जिला चिकित्सालय में अपनी सेवा तीन दिन देंगे, डॉ मनोज कुमार सिंह सप्ताह में तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्धउ, डॉ डीपी सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ सप्ताह में दो दिन जिला चिकित्सालय में ओपीडी के साथ एक दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन, डॉ प्रगति कुमार पुलिस लाइन में सप्ताह में तीन दिन ओपीडी सेवा, डॉ एस डी वर्मा जो हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं वह सप्ताह में तीन दिन ओपीडी ट्रामा सेंटर गोरा बाजार, डॉ के के वर्मा नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना सप्ताह में तीन दिन ओपीडी सेवा देंगे। यह सभी अधिकारी ओपीडी में दो-दो घंटे अपने सेवा देंगे, इसके बाद वह अपने विभागीय कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर सभी चिकित्सा अधिकारी अपने विभागीय कार्यों को करते हुए अपने सुविधानुसार सप्ताह में तीन दिन आमजन के लिए ओपीडी सेवा देकर आमजन के करीब होने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ जिस रोग के स्पेशलिस्ट हैं उससे संबंधित मरीजों को देखेंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?