स्वयं सहायता समूह के जरिये आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंच रहा सूखा राशन

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2021
338

    कुपोषित बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं में होगा वितरण

गाजीपुर : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग गर्भवती, धात्री और बच्चों को सुपोषित करने के लिए पूर्व में जहां पुष्टाहार का वितरण किया जाता रहा है। वहीं अब उन्हें सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अनाज व चना दाल और रिफाइंड तेल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में सूखा राशन वितरण के लिए मार्च में चने की दाल का आवंटन किया गया है जिसे जनपद के 582 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचा कर लाभार्थियों में बांटने का कार्य किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया - लाभार्थियों में वितरण के लिए शासन की तरफ से चने की दाल का आवंटन जनपद को किया गया है जिसमें से छः माह से तीन वर्ष के लाभार्थी को एक किलो, गर्भवती व धात्री महिला को एक किलो, अति कुपोषित बच्चों को दो किलो, तीन से छः वर्ष के बच्चों को ५०० ग्राम चना दाल का वितरण किया जाना है जिसको लेकर सभी ब्लाकों पर इसको भेज दिया गया है। वहां से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में छः माह से तीन वर्ष के करीब १.३८ लाख बच्चे, ७१६७१ गर्भवती व धात्री महिलाएं, सैम-मैम बच्चों की संख्या ३१०० के अलावा तीन से छः वर्ष के ६४५१३ बच्चे विभाग के द्वारा रजिस्टर्ड किए गए हैं जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभी राशन का वितरण स्वयं सहायता समूह की महिला, आंगनबाडी और ग्राम सभा के एक व्यक्ति के देखरेख में वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही सभी लाभार्थियों का मोबाइल नंबर और आधार नंबर मंगाया जा रहा है। बाल विकास परियोजना मुहम्मदाबाद की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) सायरा परवीन ने बताया कि इस ब्लाक में २८२ आंगनबाड़ी केंद्र हैं और राशन बांटने के लिए ३१ स्वयं सहायता समूह लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पंकज स्वयं सहायता समूह करमचंदपु, सबरी स्वयं सहायता समूह चक मोलना, सावित्रीबाई फुले शाहबाज कुली, अंबेडकर महिला फिरोजपुर, पंकज स्वयं सहायता समूह इचौली, माया मिशन दौलताबाद, जय भीम सुल्तानपुर के द्वारा ६३ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एक किलो के ३५२० पैकेट,५०० ग्राम के ७९८ पैकेट चना दाल का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ब्लॉक में छः माह से तीन वर्ष के लाभार्थी १०,१४८,५३६३ गर्भवती व धात्री महिलाएं,५४० अति कुपोषित, तीन  से छः वर्ष के बच्चों की संख्या ३५५० है।                     


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?