कोविड-19 वैक्सीन महाअभियान के तहत शम्स मॉडल स्कूल दो दिवसीय कैंप का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2021
447


गाजीपुर : कोविड-१९ का टीका लगाने के लिए आज पूरे भारत में महाअभियान के माध्यम से कोविड-१९ से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के १८ वर्ष से ऊपर ४५ वर्ष के नीचे लोगों के लिए महा अभियान स्वास्थ्य कर्मी एवं अध्यापकको के सहयोग से टीकाकरण का कैंप लगाया गया हैl 


मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द प्रांगण में १८ वर्ष से ऊपर ४५ वर्ष के नीचे लोगों को वैक्सिंग का दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन ६० लोगों को और द्वितीय दिन १०० लोगों को वैक्सीन लगाया गया प्रिंसिपल राजदा खातून द्वारा मस्जिद की माइक से लोगों को कोविड-१९ का वैक्सीन लगाने के लिए सूचना दी गई काफी संख्या में मुस्लिम नौजवानों एवं महिलाओं में टीका लगाने के लिए उपस्थित हुए ।वैक्सीन की कमी होने के कारण बहुत सारे औरतों और नौजवानों को घर वापस जाना पड़ा ।इस अभियान में मुख्य रूप से नेहा यादव सी एच ओ ,संजय कुमार प्रजापति सहायक अध्यापक ,विमलेश यादव सहायक अध्यापक, सुरेंद्र सिंह कुशवाह , सोना मती ,शबनम परवीन ,पूनम के साथ-साथ स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून अपनी पूरी टीम के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए लगी हुई थी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?