बोलेरो की चपेट में आने से दो युवक घायल, ग्रामीणों ने गाड़ी के शीशे तोड़े

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2021
333


by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर:स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरारा-प्रतापगंज के बीच आज सुबह एक बोलेरो की चपेट में आने से दो युवक जख्मी हो गए, जिसमे एक का पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। मौके पर चालक गाड़ी छोड़कर थाने में भाग गया। सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया। इस विषय में बताया जाता है कि यशपाल उर्फ मोनू जायसवाल २३ पुत्र सियाराम जायसवाल निवासी प्रतापगंज, सिकरारा नहर के पास फूल तोड़ने गया था कि पैदल वापस आते समय प्रदीप यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी ग्राम अजोशी अपने मोटर साइकिल से प्रतापगंज की तरफ आ रहा था कि मोनू ने उसे रोकर पीछे बैठ गया।

सिकरारा सर्विस स्टेशन के पास पहुंचा ही था कि मछली शहर की तरफ से तेज रफ्तार से जौनपुर की तरफ जा रही एक बोलेरो अपनी पटरी छोड़कर मोटर साइकिल सवारों के तरफ जा कर धक्का मार दिया दोनों गिर गए, जिससे मोनू का पैर कटकर अलग हो गया और प्रदीप भी जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनू को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया, जबकि दूसरे घायल को निजी डॉक्टर के यहां ले जाकर इलाज कराया गया। बताया जाता है कि मोनू के घर के सामने स्थित बजरंगबली का मंदिर है।आज वहां पर दुर्गा माता की मूर्ति का स्थापना होना था, जिसके लिए वह फूल तोड़ने गया था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?