सलेमपपुर ,बालापुर ,जोगा मार्ग को जाम करने का ग्रामीणों का ऐलान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2021
273

 ग्राम मुर्की आगाध के गंदे पानी से चक इब्राहिम मैं महामारी फैल सकती है गंभीर  बिमारी


By खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर:  जनपद मुख्यालय से लगभग ३० किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत सलेमपुर, बालापुर ,मलिकपुरा ,जोगा करिमुद्दिनपुर मार्ग पर मुर्की आगाध एवं चकइब्राहिम से गुजरने वाली लगभग ५००  मीटर पर गांव का गंदा पानी बहने के कारण लोगों का चलना दोभर हो गया है। 


हद तो यह है दलित बस्ती चकइब्राहिम मे इन गंदे पानी के कारण कभी भी महामारी की बीमारी फैल सकती हैl इस संबंध में उप जिला अधिकारी मोहम्दाबाद राजेश गुप्ता एवं अमित शेखर तहसीलदार महोदय को प्रार्थना पत्र देने के लिए दलित बस्ती एवं गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञापन देने के २५ महिला पुरुष सुबह १०:३० बजे से लेकर शाम के ४  बजे तक देने का प्रयास कियाl लेकिन अधिकारी की मौजूदगी नहीं होने के कारण इन्हें घर वापस जाना पड़ाl लेकिन तहसीलदार महोदय के गेट पर खड़े लोगों का कहना था कि अब हम दूसरे दिन दूसरे दिन मुख्य मार्ग को जाम कर के पूछेंगे इस कोविड-१९ महामारी में अगर महामारी फैलती है हमारे गांव में कौन जिम्मेदार होगा? 


इस समस्या की तरह जब तहसीलदार अमित शेखर से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्हें बताया कि लगभग ५ महीना पहले मेरे प्रयास द्वारा गंदे पानी निकालने के लिए टेंपरेरी रेजिमेंट गड्ढा खोद वाकर एवं पश्चिम जानिब घड़ी में पानी जाने के लिए नाला भी खुदवा कर प्रधान एवं वीडियो महोदय को नाला बनाने के लिए कहा था । उस समय के प्रधान एवं विकासखंड के कर्मचारियों ने इस समस्या का निदान के लिए हमें आश्वासन भी दिया था lगांव के लोगों को मौजूदा प्रधान एवं विकास खंड अधिकारी पर दबाव देने की जरूरत हैl यह लोग काम आरंभ करें मैं शांति व्यवस्था कायम करना है । हमारी बीमारी है एवं अवैध रूप से गांव सभा की जमीन पर कब्जा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?