वाहन चेकिंग के दौरान ३ अभियुक्तों व चोरी की २ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

By: Izhar
May 27, 2021
478


दिलदारनगर : गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस ने लूट के बीस हजार रुपये नगद माल के साथ दो मोटरसाइकिल शहीद सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार, करने मे सफलता हासिल किया है। यूनियन बैंक पुलिया के पास उसिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान ३ अभियुक्तों को चोरी की २ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में अपना नाम  जमशेद खाँ उर्फ अखियां पुत्र स्व. मुस्ताक ,तौसीफ खान पुत्र हसीब खान, व सादाब खान पुत्र सुऐब खान निवासी ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर बताया गया ।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त जमशेद द्वारा बताया गया कि दिनांक १५ अप्रैल २०२१ को फरीदपुर चौराहे से पहले मैने अपने साथी के साथ मिलकर बैग लूटा था। 

अभियुक्त तौसीफ खाँन एवं सादाब खाँन के कब्जे से दो चोरी की मोटर साईकिल तथा अभियुक्त जमशेद खाँ के पास से मु.अ.सं ७७/२१ धारा ३९२/४११भादवि मे लूटा गया २० हजार रूपया नगद व १ स्वैप मशीन व १ अदद स्वैप रिमोट व एक अदद बैग काले रंग का ,एक रजि. लिखा हुआ व लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया हैं ।

बताते चलें कि लूट के सामान का मुकदमा वादी द्वारा पहचान करायी गयी, तो वह अपने लूटे गये सामानो को पहचान गया। जिसके आधार पर लूट के मुकदमे में अभी तक घर का नाम प्रकाश मिलाते हुए चोरी किए गए मोटरसाइकिल के संबंध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए बच्चों को न्यायालय में पेश किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम दिलदारनगर  थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन कुमार यादव, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, तथा कांस्टेबल राकेश पाल, मंगल यादव, जितेन्द्र सिंह, सतेन्द्र यादव, दिलीप भगत तथा आशीष यादव थाना दिलदानगर रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?