निरोग कवच" भावरकोल विकास खण्ड के सुखडेहरा एवं तेतरिया गाव मे सैकडो थैला नि:शुल्क वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2021
337


By : जावेद बिन अली

ग़ाज़ीपुर : आज दिनाक २५ मई २०२१ को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं निरोग रहने हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन की संस्थापक रही संस्था के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" की मां मंझारी देवी के स्मृति में प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान मे इण्डिया बुल्स फाउण्डेशन एवं विश्वनाथ श्री किशन दास कारवा चैरूटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से विटामिन्स एवं औषधियों से बना "निरोग कवच" थैले का भावर कोल विकास खण्ड के सुखडेहरा एवं तेतरिया गाव 685 किसानो , मजदूरो एवं असहायो को दवा एवं औषधी से बना "निरोग कवच" थैले का वितरण किया गया। प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय"मुन्ना" ने कहा कि कोरोना के महामारी मे अन्नदाता किसानो एवं मजदूरो की सेवा ही नरायण सेवा है , क्योकि देश और समाज का रीढ किसान और मजदूर है, दूसरे फेज मे कोरोना गावो को भी संक्रमण के बुरी तरह से जद मे ले लिया है । लाकडाऊन के कारण एवं कोरोना संक्रमण के बढने से किसान एवं मजदूर दोनो असहाय महसूस कर रहे है , प्रबोधिनी फाउण्डेशन की संस्थापक रही मंझारी देवी किसान अन्दोलन के जनक स्वामी सहजानन्द सरस्वती की अनुआयी थी इसलिये संस्था की संस्थापक मंझारी देवी को सच्ची श्रद्धान्जली किसान मजदूर की सेवा ही है।


वितरण अभियान का संचालन करते हुये भावर को बलाक से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद राय ने कहा कि इस महामारी मे हर एक असहाय की सेवा ही हरि सेवा है। प्रबोधिनी फाउण्डेशन कोरोना को हराने एवं स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत की परिकल्पना के साथ सेवा कार्य का संकल्प लिया है जो अनवरत चलता रहेगा। कोरोना महामारी से बचने एवं निरोग रहने हेतु आम / निरीह लोगो की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनटी) बढाने हेतु विटामिन सी , डी, जिन्क एवं पैरासिटामाल की दवा एवं गिलोय , अर्जुन का छाल एवं पारिजात के पत्ते की औषधीयो से बना "निरोग कवच थैले" आज नि:शुल्क सुखडेहरा एव तेतरिया ग्राम मे वितरित किया गया। संस्था ने संकल्प लिया है कि बनारस सहित गाजीपुर ,चन्दौली , भदोही , बलिया मे ५ लाख निरोग कवच का थैला वितरित करागी एवं २० लाख औषधि आधारित पौधा उक्त छह जिलो मे प्रबोधिनी फाउण्डेशन नि:शुल्क लगायेगी, वितरण अभियान का नेतृत्व विनय शंकर राय "मुन्ना" , संचालन दुर्गा प्रसाद राय ने किया, धन्यवाद ग्यापन जय प्रकाश यादव ने किया प्रमुख रूप से भगवती प्रसाद राय , रमेश कारवा ,नीलू शर्मा, मृत्युन्ज महादेव सिह ,अशोक राय'गुड्डु", कृष्ण कुमार राय की सहभागिता रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?