शम्स तबरेज़ खान उर्फ पिन्टू ने लीया गांव की सरकार का शपथ

By: Izhar
May 25, 2021
420


उसिया।दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया में गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों  कि इन्तजार कि घड़ीया समाप्त हो गई। आज ग्राम प्रधान शम्स तबरेज़ उर्फ पिन्टू सहित १४ सदस्यों ने लिया शपथ ।इस बार का शपथ ग्रहण एक अनोखे अंदाज में देखने को मिला।आजादी के बाद इतिहास में पहली बार गांव की सरकार कि गठन ग्राम सभा ही विडिओ काफ्रेसिंग व वर्चुअल तरीक़े से शपथ समारोह संपन्न हुई। 


कोवीड-१९ संक्रमण महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए उसिया गांव के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत  विकास अधिकारी अजय प्रकाश  के द्वारा ग्राम प्रधान शम्स तबरेज़ खान उर्फ पिन्टू व सहित १४ ग्राम पंचायत सदस्यों का सपथ ग्रहण पत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद विडिओ काफ्रेसिंग के द्वारा शपथ ग्रहण पद व गोपनीयता का शपथ दिलाई गई। जो अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा इतिहास लिखा जायेगा।


शपथ ग्रहण करने में ग्राम प्रधान शम्स तबरेज़ खान उफ पिन्टू. सदस्य.हसनैन,नसरीन, नूरशबा, अखतरी खातून,राजेश कुमार गुप्ता,कमल,जैनूल,संजय ,निशा कुशवाहा, गुलनारा,मुनिया, असरफ अंसारी,मनीषा देवी,शंम्भू प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?