माढुपुर गाँव पहुंची ‘टेस्टिंग, टीकाकरण और ट्रेसिंग’ की टीम लोगों में दिखा उत्साह

By: Khabre Aaj Bhi
May 25, 2021
388

गाजीपुर::ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण  के लिए सरकार हर  स्तर पर प्रयास कर रही है । जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव तक रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटीटी), निगरानी समिति, कोविड-१९ जांच और कोविड-१९ टीकाकरण के लिए टीम  भेजकर आपदा से दो-दो हाथ करने में जुटा हुआ है । इसी क्रम में जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अंतर्गत १४ टीम मौजूदा समय में काम कर रही हैं। मंगलवार को मोहम्मदाबाद के माढुपुर में इन टीमों द्वारा ग्रामीणों की जांच और टीकाकरण के साथ ही सर्वे का काम किया गया। जहां पर 50 ग्रामीणों का टीकाकरण एवं १०६ लोगों का एंटीजन कोविड-१९ जांच किया गया और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही।


टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर मोहम्मदाबाद के एसडीएम राजेश गुप्ता ने पूरी टीम का निरीक्षण किया । टीम में सभी कर्मचारी की उपस्थिति पायी गई । इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की कोविड-१९ की जांच एवं टीकाकरण के प्रति  दिख रहे उत्साह के लिए बधाई भी दी। उन्होने कहा कि अगर इसी तरह लोग उत्साह दिखाते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब कोविड-१९ को खत्म करने में हम सफल रहेंगे।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड-१९ जांच और टीकाकरण गांव- गांव कराया जा रहा है जिसके लिए मोहम्मदाबाद ब्लाक में १४ टीमें बनाई गई हैं, जो प्रतिदिन इन कामों को कर  रही हैं। मंगलवार को माढुपुर ग्राम सभा में आरआरटी, निगरानी समिति के साथ  कोविड-१९ की जांच और टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-१९ जांच के लिए लगभग १५० और टीकाकरण के लिए १०० लोगों का लक्ष्य रखा गया है और उम्मीद है जिस तरह से लोग जागरूक हैं वह लक्ष्य जरूर पूरा होगा।

इस अवसर पर बीपीएम संजीव कुमार, एलटी नवनीत, पंकज मद्धेशिया, नीलम सिंह एएनएम ,अन्नू वर्मा सी एच ओ, पूनम तिवारी आशा वर्कर ,संगीता एएनएम, नंदिनी राय आशा संगिनी, रीता मालवीय आंगनवाड़ी मौजूद रहीं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?