सदर ब्लॉक से ब्लाक प्रमुख हेतु रशीदा बानो समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बनाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2021
360


By : खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : नौशाद अंसारी की मा रशीदा बानो क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद आज उन्होंने जिला अध्यक्ष रामधारी यादव समाजवादी पार्टी गाजीपुर के कार्यालय पहुंचकर पत्र पत्रे विषय ब्लाक प्रमुख सदर के आवेदन के लिए पार्टी कार्यालय समता भवन पर आवेदन किया है lरशीदा बानो पत्नी नौशाद अंसारी की मां रशीद बानो कटैला नगमा के निवासी हैंl और सदर ब्लाक के नवनिर्वाचित बीडीसी हैं।

पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव समाजवादी पार्टी से लड़ने के लिए इच्छुक हैंl और अल्पसंख्यक समुदाय के होने के नाते समाजवादी पार्टी में हमेशा पार्टी का साथ दिया है l रशीदा बानो को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाने की कृपया करेंl l 

इस अवसर पर अतीक अहमद राईनी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी गाजीपुर. नौशाद अंसारी ,इरफान हैदर ,इमरान खान मोनू ,शहीदुर रहमान ,नसीम अंसारी ,अलीशेर सलमानी, गोल्डन राईनी आदि लोग मौजूद थे!

समाजवादी पार्टी ने जिला परिषद के चुनाव में भी मात्र एक मुस्लिम उम्मीदवार को अपना उम्मीदवार बनाया था l लेकिन इस सीट पर भी अपने आप को समाजवादी पार्टी से संबंध रखने वाले 4 लोग चुनाव लड़ कर समाजवादी पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार नाकामयाब हो गया lइस पर ध्यान देने की जरूरत हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?