कोविड बचाव: नपा अध्यक्ष ने की बैठक, शासन के निर्देश पर समिति गठित

By: Khabre Aaj Bhi
May 18, 2021
351

गरीबी रेखा से नीचे के करोना मरीजों को मिलेंगे 5 हजार- श्याम सुंदर वर्मा*

By: नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद के अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने कोविड -१९ से निपटने के लिए सदस्यों एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर रूप रेखा तैयार किया। शासन के निर्देश के क्रम में नदियों में शव प्रवाहित नही किये जाने को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष नपा अध्यक्ष होंगे। कोरोना की वजह से अधिकांश लोगों के परिवार भारी परेशानी उठा रहे हैं।

 इसी को लेकर खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की ओर से आर्थिक मदद की पहल करते हुए बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को ५ हज़ार रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि उनकी आजीविका रुक गई है। उन्हें कोविड १९ के संक्रमण के बीच काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि इसके लिए लाभार्थी कोविड मरीजों का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा और यदि कोई लावारिश भी है और कोरोना से मृत्यु हुई है तो उसका भी अंतिम संस्कार नगर पालिका परिषद खलीलाबाद करेगी। बैठक में पटरी दुकानदारों के सत्यापन, प्रवासी आने की सूचना सत्यापन पर चर्चा हुई। नपा के सभागार आयोजित जल शक्ति अभियान कार्यशाला में सभी ने संकल्प लिया गया कि जल संचय सभी को करना है। तभी आने वाला कल बेहतर होगा। कार्यशाला में सभासद राम शंकर चौहान, कवलजीत सिंह, राजेश वर्मा, वीरेंद्र यादव, विनोद जयसवाल सहित सदस्यगण, ईओ श्रीमती बीना सिंह, अवर अभियंता श्रीप्रकाश तिवारी सहित पालिकाकर्मी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?