दुर्घटना का 'ब्लैक स्पॉट' बनी बघेडी नहर पुलिया

By: rajaram
May 15, 2021
228

भेलसर : मवई थाना क्षेत्र के उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर संडवा और बघेडी के बीच स्थित पम्प कैनाल नहर पुलिया जानलेवा साबित हो चली है।लोक निर्माण विभाग की लापरवाही अब आम जनमानस पर भारी पड़ रहा है।आए दिन इस स्थान पर लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है।सड़क किनारे गहरे गड्ढे होने और पटरी दुरुस्त न होने से लोग अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जाकर चोटहिल हो रहे है।यहाँ लोकनिर्माण विभाग द्वारा कोई संकेतक भी नही बनाए गए है और पटरी के किनारे बैरिकेटिंग भी नही की गई हैं।यही नही नहर पर बने पुल पर दीवारें पूरी तरह से खत्म हो चुकी है ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरने को मजबूर हैं।विगत दिनों शिकायत के बाद यहाँ दोनो ओर लोहे के ड्रम को कलर कर लगवाया गया था जिसे लोकनिर्माण विभाग के लोग सड़क पुनर्निर्माण करते वक्त उठा ले गए।अब तक इस ब्लैक स्पॉट पर दर्जन भर से अधिक लोग चोटिल हो चुके हैं।वही कई लोगों की जान भी जा चुकी है।इसी का खामियाजा रहा कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा जहाँ पेड़ से टकराने के बाद घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई।लोगो ने प्रशासन से इस स्थान पर पटरी दुरुस्त करने के साथ साथ गड्ढे से पहले बैरिकेटिंग कराने की मांग की है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?