To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर: आजाद भारत का उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव रहेगाl क्योंकि वर्ष २०२१ के पंचायती चुनाव में ७७० अध्यापकों की मौत के बाद पंचायती चुनाव संपन्न हुआ हैl उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार नतीजे सामने आ रहे हैं.l
जिस तरह २०२१का पंचायती चुनाव कोरोना वायरस के कारण चुनाव कराने वाले एवं मतगणना स्थल पर कार्य करने वाले की मौत की संख्या से यह चुनाव इतिहासिक रहेगा वहीं दूसरी तरफ पंचायती चुनाव में कामयाब अधिकतर उम्मीदवार नये चुने गयें हैं।
जनपद के तहसील सेवराई के पंचायत चुनाव के भदौरा ब्लॉक और तहसील जमानीया मतगणना में गांव के विजयी ग्राम प्रधान पद के प्रतियाशी ग्राम सभा हथौरी से प्रतियाशी पवन कूमार २१९ मत पाकर विजयी रहें।फरीदपूर ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रतियाशी अरशद १७४ ग्राम सभा सुरहा से मनोज राम १९१, सिहानी ग्राम सभा के अरशद हुसैन ने ३९६,देवहल ग्राम सभा के एनामुद्दीन ने २२५ ,ग्राम सभा दलपतपुर से जयनारायण ने २११,ग्राम सभा बकैनीया से प्रियंका देवी ने ११९. मत पर जीत हासिल की है। वहीं कुतुबपुर के नूतन राय २३४, मिश्रवलिया से उपेन्द्र यादव२५४,चित्रकोनी से अफसान ५३४ ,मनीय के शब्बीर खान विजयी घोषित किये गये हैं। पचौरी ग्राम सभा के सचधा गुप्ता ७२३,बकसडा ग्राम सभा से गिता देवी ३७६,पलिया ग्राम सभा के शिवशंकर राय३३६ मत पा कर विजयी रहे।ग्राम पंचायत–रकसहा से श्रीमती रेहना खातून ८० अधिक मतों से विजय घोषित हुए
फुफुआंव यास्मीन ख़ातून पत्नी सेराज अहमद ख़ां ग्राम सभा रामपुर फुफुआंव की ग्राम प्रधान निर्वाचित.पक्ष में मिले कुल ७०५ वोट निकट प्रतिद्वंद्वी को २०५ मतों के अंतर से किया पराजित क्या। सरैला गाँव के नवनिर्वाचित प्रधान तौसीफ खान को जीत की दिली बधाई दीया । ग्राम सभा उसियां में शम्स तबरेज़ उफ पिन्टू ने 2198 वोट प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल किया है ।ग्राम सभा बारा के आजाद खान ने लगभग ५२० वोट प्राप्त कर जीत हासिल किया। ग्राम सभा बहुअरा के इरफान खान २१८ वोट प्राप्त कर अपनी जीत र्दज कि।
तहसील जमानियाँ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी नतीजे आ गये। जिसमें ग्राम सभा मिर्चा में सरताज खान भोलू ने 83 वोट प्राप्त कर जीत र्दज कराई। ग्राम सभा जबूरना के हाफिज़ शरफराज खान ने २७४ वोट प्राप्त कर जीत हासिल किया।ग्राम सभा देवैथा के प्रधान पद पर गयासुद्दीन खाँ ने १३४६ मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वन्दी हसनैन खाँ को ६८५ वोटो से शिकस्त देकर प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। ये उनकी बड़ी जीत है। रात भर चली मतगणना के बाद सुबह में नतीजा आया। जिसमें गयासुद्दीन खाँ को १३४६ मत, हसनैन खाँ को ६६८ मत, रियाशु को ४१० मत, असलम खाँ को 506 मत, हवलवार को 362 मत प्राप्त हुए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers