नए चेहरों ने पंचायती चुनाव में खूब धूम मचाया गांव में कहीं गम और कहीं खुशी

By: Khabre Aaj Bhi
May 05, 2021
507


By.खान अहमद जावेद/ इजहार खान 

 लखनऊ :  आजाद भारत का उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव रहेगाl क्योंकि वर्ष २०२१ के पंचायती चुनाव में ७७० अध्यापकों की मौत के बाद पंचायती चुनाव संपन्न हुआ हैl उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार नतीजे सामने आ रहे हैं.l जनपद रामपुर के मिल्क इलाके में ग्राम मोहम्मदपुर 


जदीद की पूनम पुत्री गंगा शरण ग्राम बफरी थाना शाही बरेली ,बरेली जिले में एक दुल्हन अपनी शादी की रश्मों को बीच में ही छोड़कर मतगणना स्थल पहुंच गई.l क्योंकि दुल्हन ६०१ मत प्राप्त करके ३१ मतों से जीत चुकी है ।अपने दुल्हन लिवास में युवती को मतगणना स्थल पर देख कर सभी लोग चौंक गए।


जनपद के विकास खंड मलिक के वार्ड नंबर 135 से चुनाव लड़ रही पूनम शर्मा की शादी चल रही थी. !वरमाला की तैयारी चल रही थी.! इसी बीच उसे सूचना मिली की वह बीडीसी का चुनाव जीत गई है.! इसके बाद पूनम की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. !वरमाला बीच में ही छोड़कर वह नवीन मंडी स्थित मतगड़ना स्थल पहुंच गई और जीत का सर्टिफिकेट लिया. फिर जाकर शादी की रस्में पूरी की. गईl 


जिस तरह २०२१का पंचायती चुनाव कोरोनावायरस के कारण चुनाव कराने वाले एवं मतगणना स्थल पर कार्य करने वाले की मौत की संख्या से यह चुनाव इतिहासिक रहेगा वहीं दूसरी तरफ वहीं दूसरी तरफ पंचायती चुनाव में कामयाब अधिकतर उम्मीदवार नए चुने गए हैंl 


महिलाओं ने भी अनारक्षित पद पर चुनाव लड़कर इतिहास बनाने का काम क्या है ।उसी क्रम में जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुकी बुजुर्ग के प्रत्याशी जरीना खातून ३५८  मत पाकर दो बार रह चुके रामाशंकर यादव २५० मत पर १०८ मत अधिक पाकर कामयाब हुई है ।इन्होंने पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थीl इनके ससुर पूर्व इंस्पेक्टर सीआरपीएफ अयूब खान ने कहा कि अनारक्षित सीट पर अपनी बहू को लड़ा कर एक संदेश देने का काम क्या है सरकार एवं कुछ लोगों द्वारा यह प्रचार किया जाता है कि मुसलमान चहारदीवारी से आगे नहीं करना चाहते है जबकि जबकि इस्लाम धर्म दुनिया में पहली बार संपत्ति में लड़की को हक दिया हैl 


इसी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा मुरकी खुर्द के समीउल्ला खान दूसरी बार की प्रयास में निखिल यादव को पराजित किया है ।वहीं दूसरी तरफ ग्राम सभा सलेमपुर में २० साल से रह चुके ग्राम प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव को एक युवा शेषनाथ यादव ने पराजित किया है । ग्रामसभा चक शाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा शशीकांत उर्फ भूवर युवक को दूसरी बार भी कामयाबी मिली है।


ग्राम सभा दाउदपुर के जयप्रकाश सिंह यादव ने राम बचन सिंह यादव को पहली बार 4 वोटों से पराजित किया है। ग्राम सभा अहिरौली कौशिकपुर में मनीष जायसवाल ने भूपेंद्र यादव को ४३४ से पराजित किया है। सुरतापुर खाश संतोष यादव की पत्नी सुनीता यादव ने एक बार रह चुकी प्रधान नंदा यादव को भारी मतों से पराजित किया। कुंडेश्वर ग्राम सभा के प्रदीप कुमार सिंह ने ९३० मत पाकर नरेंद्र सिंह को पराजित किया है।


भांवरकोल विकासखंड के महेश पुर ग्राम सभा के जुनैद खान की पत्नी सबा परवीन ने दूसरी बार फैजान खान को पराजित किया है। फखनपुरा ग्राम सभा के मोहम्मद जुबेर अहमद ने नदीम अहमद सिद्दीकी को पराजित किया है। भावरकोल विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा महेंद्र में प्रथम बार बाबर अली खान ने सरफराज खान को १५८ मतों से पराजित किया है।


जनपद के तहसील सेवराई के पंचायत चुनाव के भदौरा ब्लॉक मतगणना मे ७:३०बजे तक का १५ गांव के विजयी ग्राम प्रधान पद के प्रतियाशी ग्राम सभा हथौरी से प्रतियाशी पवन कूमार २१९ मत पाकर विजयी रहें।फरीदपूर ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रतियाशी अरशद १७४ ग्राम सभा सुरहा से मनोज राम १९१, सिहानी ग्राम सभा के अरशद हुसैन ने ३९६,देवहल ग्राम सभा के एनामुद्दीन ने २२५ ,ग्राम सभा दलपतपुर से जयनारायण ने २११,ग्राम सभा बकैनीया से प्रियंका देवी ने ११९. मत पर जीत हासिल की है। वहीं कुतुबपुर के नूतन राय २३४, मिश्रवलिया से उपेन्द्र यादव२५४,चित्रकोनी से अफसान ५३४ ,मनीय के शब्बीर खान विजयी घोषित किये गये हैं। पचौरी ग्राम सभा के सचधा गुप्ता ७२३,बकसडा ग्राम सभा से गिता देवी ३७६,पलिया ग्राम सभा के शिवशंकर राय३३६ मत पा कर विजयी रहे।ग्राम पंचायत–रकसहा से श्रीमती रेहना खातून ८० अधिक  मतों से विजय घोषित हुए 


फुफुआंव यास्मीन ख़ातून पत्नी सेराज अहमद ख़ां ग्राम सभा रामपुर फुफुआंव की ग्राम प्रधान निर्वाचित.पक्ष में मिले कुल ७०५ वोट निकट प्रतिद्वंद्वी को २०५ मतों के अंतर से किया पराजित क्या। सरैला गाँव के नवनिर्वाचित प्रधान तौसीफ खान को जीत की दिली बधाई दीया । सिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा ओसियां में


लगभग 2198 वोट से ऐतिहासिक जीत शम्स तबरेज उफ पीन्टू ने प्राप्त किया है ।

तहसील जमानियाँ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी नतीजे आ गये। जिसमें ग्राम पंचायत देवैथा के प्रधान पद पर गयासुद्दीन खाँ ने १३४६ मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वन्दी हसनैन खाँ को६८५ वोटो से शिकस्त देकर प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। ये उनकी बड़ी जीत है। रात भर चली मतगणना के बाद सुबह में नतीजा आया। जिसमें गयासुद्दीन खाँ को १३४६ मत, हसनैन खाँ को ६६८ मत, रियाशु को ४१० मत, असलम खाँ को 506 मत, हवलवार को 362 मत प्राप्त हुए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?