आज से शुरू होगा १८ साल से ऊपर से लोगों का कोविड-१९ टीकाकरण

By: Izhar
Apr 30, 2021
245

कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप से टीकाकरण के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन

गाजीपुर ; कोविड-१९ से बचाने के लिए सरकार ने १ मई से १८ वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है जिसको लेकर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शनिवार (१मई) को जनपद के १८ केंद्र जिसमें सभी ब्लॉकों के स्वास्थ्य केंद्र और जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल शामिल हैं, में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सभी ब्लॉक के ७६केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि १ मई (शनिवार) से १८ साल से ऊपर के सभी लोगों का कोविड-१९ टीकाकरण शुरू किया जाएगा जिसके लिए ११ हज़ार  कोविशील्ड और ६ हज़ार को-वैक्सीन डोज विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि १ मई को जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही जनपद के १६ ब्लाकों के स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-१९ टीकाकरण किया जाएगा। इसके पश्चात सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को जनपद के ७३ स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-१९ टीकाकरण किया जाएगा।

डॉ॰ उमेश ने बताया कि इस टीकाकरण के लिए लाभार्थी कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर स्पाट रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक टीकाकरण केंद्र पर अधिकतम १२५ लोगों का एक दिन में टीकाकरण किया जाएगा जिसमें ५०% प्री रजिस्टर्ड व्यक्ति और ५०% स्पाट रजिस्ट्रेशन वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके पश्चात भीड़ बढ़ने पर लोगों को अगले दिन टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले के ११४३३ हेल्थ केयर वर्कर व उतनी ही संख्या में फ्रंटलाइन वर्कर और ४५ साल से ऊपर के १,०२,५३८ व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?