छज्जे के मलवे में दबकर मां की दर्दनाक मौत,बेटी गंभीर नवनिर्मित छज्जे का पाड खोलते समय हुआ हादसा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2021
227

मंगलवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव में हुआ दर्दनाक हादसा

भेलसर : कोरोना काल में दो मंजिला मकान का निर्माण करा रही एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो गया।अभी चार दिन पूर्व राजगीरों द्वारा तैयार किए गए छज्जे के पाड को महिला द्वारा खोला जाने लगा कि तभी अचानक पाड खोलते समय छज्जा गिर गया।जिसके नीचे आने से महिला की मौत हो गई।जबकि उसकी २५  वर्षीय बेटी इस हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव निवासी मुशीर अहमद अंसारी अपने बेटे जगीर के साथ विदेश(कोयत)में नौकरी करते है।जबकि मुशीर का दूसरा बेटा नूर मोहम्मद अहमदाबाद में नौकरी करता है।यहां घर पर मुशीर की पत्नी जैतून बानो उम्र 45 व नवविवाहित पुत्री सादुन्निशा उम्र २५  वर्ष घर पर रह रही है।मिली जानकारी के मुताविक इस समय मुशीर के घर पर दो मंजिला मकान का निर्माण चल रहा था।निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया था कि मंगलवार की सुबह जैतून बानो अपने बेटी के साथ नवनिर्मित छज्जे के पाड को खोलना शुरू कर दिया तभी अचानक पाड समेत पूरा छज्जा मां बेटी के ऊपर गिर गया।उसके मलवे में दोनों दब गई।आवाज को सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंचकर बलवे को हटाए तब तक जैतून की सांस टूट चुकी थी।जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?