सड़क हादसे मे बाल बाल बजे कार सवार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2021
271

भेलसर : रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन सब्जी मण्डी रुदौली के सामने मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने पिकप मे पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन मे लगभग एक बजे दिलीप कुमार पिकप युपी ४२ एटी ७९०९से बाराबंकी की ओर से अयोध्या की ओर जा रहा था।हाइवे पर स्थिति नवीन सब्जी मण्डी रुदौली के पास पहुचने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार सुइफ्ट डिजायर कार डीएल १ सी एबी ०३९५ ने पिकप मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिकप हाइवे पर पलट गई जिससे पिकप मे काफी नुकसान हो गया।इस संबंध मे भेलसर चौकी प्रभारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि राजेश कुमार ग्राम कटसहरा खलीलाबाद का निवासी है नरैना दिल्ली से खलीलाबाद शादी समारोह मे अपने परिवार के साथ जा रहा था सभी लोग सुरक्षित है कोतवाल के निर्देश पर पिकप को अपने कब्जे मे ले लिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?