रोजा तोड़कर हिंदू बच्ची को खून देकर बचाई जान किया मिशल पेश

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 24, 2021
361

  

By. खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : लाख भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिंदू मुस्लिम को अलग करने का प्रयास किया जाता रहेगा ,दोनों के बीच से ऐसे लोग उभर कर आएंगे और इनके ताने-बाने को तोड़कर गंगा में बहा देंगे! आज दिनांक २४-४-२०२१ को दिन में १२ बजे करीब सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से शिवांश त्रिपाठी द्वारा जानकारी मिली की एक ४ साल की बिटिया लाडो कुमारी पुत्री संतोष गुप्ता जो कि एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर गांव के निवासी हैंl जिसका इलाज डॉक्टर मुख्तार अंसारी सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तुरंत ब्लड की जरूरत है !सूचना पर समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष अतीक अहमद राईनी ने तुरंत शिवांश को फोन किया और यह बताया कि जितना मेरे घर से हॉस्पिटल आने तक टाइम लगेगा मैं आ रहा हूं और ब्लड मैं दूंगा।

तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा ब्लड बैंक में वहां के डॉक्टर ने अतीक अहमद से कहा कि आप रोजे से हो आप ब्लड नहीं दे। तब उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मुझे आज ब्लड देने का है। जो की बिटिया लाडू की जिंदगी की सवाल थी मैंने रोजा को तोड़कर लाडो को ब्लड दिया और अल्लाह पाक से दुआ करता हु की लाडो बिटिया जल्द से जल्द स्वस्थ हो यही मनोकामना है । आपके साथ रजनीश मिश्रा ,शेर अली राईनी,अभिषेक यादव,मौजूद थे।

अतीक अहमद राईनी का कहना था कि किसी का भी धर्म हो धर्म सबसे पहले इंसानियत की पाठ पढ़ाता है।अतीक अहमद राईनी से लाडो की मम्मी रिंकी गुप्ता ने बताया कि मैं सुबह से काफी परेशान थी। मेरे ब्लड देने के बाद उन्होंने मेरा बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहा लेकिन मैंने कहा कि हम खुश किस्मत है कि मेरा ब्लड लाडो गुप्ता के काम आयाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?