साहित्यकार रामकेश यादव को काव्य सृजन सम्मान

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 19, 2021
758

उत्तरप्रदेश स्थित,अखिल विश्व रंगोली परिवार की तरफ से आयोजित भारतीय नववर्ष संवत २०७८ के शुभ अवसर पर कुर्ला पश्चिम (मुंबई ),के साहित्यकार रामकेश एम.यादव को उत्कृष्ट काव्य सृजन के लिए उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है और संस्था के प्रमुख आशु कवि नीरज अवस्थी,कार्यक्रम प्रमुख श्रीकांत त्रिवेदी,संरक्षक अनिल गर्ग ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यहाँ के स्थानिक साहित्यकारों,कलमकारों, कवियों और रहिवासियों ने श्री यादव को अपनी हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। गौरतलब है कि श्री यादव पंडित दीनदयाल पुरस्कार के अलावा दर्जनों पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं और मुंबई में ही रहकर नित्य नई रचनाओं से समाज को एक नया आयाम दे रहे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?