To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नगरसेवक अरशद आजमी, पत्रकार अनिल गलगली, समाजसेवक इफ्तिखार खान और हरीश गुजेटि का रहा विशेष सहयोग
By : श्रीमती कमलेश गुप्ता
मुंबई: कुर्ला पश्चिम के हलाव पूल में स्थित गोल बिल्डिंग के पास अंबिका देवी माता मंदिर स्थित है. गौरतलब है कि प्राचीन मंदिर अंबिका देवी का जीर्णोद्धार करीब एक दशक पहले श्रीमती कमलेश गुप्ता ने कराया था. उस दौरान भी तत्कालीन नगरसेवक अरशद आजमी ने इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए काफी सहयोग किया था. इस मंदिर में अंबिका देवी मंदिर माता का गर्भ ग्रह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका पिछले 1 महीने से जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था. कल नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना आचार्य श्री रमेश चंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में की गई. स्थापना से पहले मंदिर में रखी अंबिका देवी की प्रतिमा को कुर्ला के आधा दर्जन मंदिरों में भ्रमण कराया गया. प्रतिमा का भ्रमण राहुल गुप्ता और पवित्र समय न्यूज़ चैनल के सहायक संपादक हरीश गुजेटि के द्वारा किया गया. मंदिर की संस्थापक श्रीमती कमलेश गुप्ता ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार में पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली तथा स्थानीय नगरसेवक अरशद आजमी और समाजसेवक इफ्तिखार खान का विशेष सहयोग रहा. नवरात्रि के आखिरी दिन मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर सभी देवी भक्तों से हाजिर रहने की अपील कमलेश गुप्ता एवं पत्रकार हरीश नारायण गुजेटि ने की है.
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers