कोरोना को देखते हुए एक बार फिर से 108 एंबुलेंस सेवा आरक्षित

By: Izhar
Apr 14, 2021
323


गाजीपुर :जिले में 108 एंबुलेंस सेवा हमेशा से आमजन के लिए संजीवनी की भूमिका निभाती रही है। पिछले वर्ष कोरोना काल में 108 और एएलएस एंबुलेंस की भूमिका काफी सराहनीय रही और एक बार फिर से 108 एंबुलेंस की परीक्षा की घड़ी आ गई है। इसको देखते हुए जनपद के सभी तहसील और जिला अस्पताल के लिए कुल 10 एंबुलेंस और एक एएलएस एंबुलेंस को आरक्षित कर दिया गया है।

108 एंबुलेंस के नोडल और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि शासन द्वारा पत्र विभाग को आया था, जिसमें जनपद में कुल 108 एंबुलेंस सेवा का 50 फीसदी कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इस क्रम में जनपद में उपलब्ध 108 एंबुलेंस जिनकी संख्या 37 है, उसके सापेक्ष 10 डेडीकेटेड कोविड-19 एंबुलेंस तथा एक एएलएस एंबुलेंस आरक्षित करते हुए सभी तहसील मुख्यालय पर भेज दिया गया है और उनके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में लगातार निकल रहे कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की संख्या को देखते हुए जिन मरीजों की हालात ठीक है। उन्हें होम आइसोलेशन किया गया है। वहीं जिन मरीजों की हालत ठीक नहीं है उन मरीजों को इन एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के एल-2 हॉस्पिटल या फिर हालत ज्यादा खराब होने पर वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस सेवा के प्रभारी गौरव - 9415557977, पवन 8840862834, दीपक 7235008284 व अखंड 7235000552 का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों में इन लोगों से भी संपर्क कर 108 एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

जिला अस्पताल UP32BG8566 मो-6390889566, UP41G3011 मो-7235005593,UP41G0961 मो-7235005609 ,देवकली UP32BG9610 मो-7235005604,जखनिया UP32BG858 मो-6390889570,मोहम्दाबाद-UP41G3023 मो-7235005608,भदौरा UP41G3014 मो-7235005589, बाराचवर UP41G3027 मो-7235005586 , जमानिया UP41G0999 मो-7235005598 ,रेवतीपुर- UP41G0996 Cug-7235005602, एएलएस UP41G3917मो-7235006595


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?