मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मनाया गया डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

By: Izhar
Apr 14, 2021
387


गाजीपुर :१४ अप्रैल को पूरे देश में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ जीसी मौर्य की अध्यक्षता में डॉ॰भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान सीएमओ व अन्य अधिकारियों के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में बाबा साहेब डॉ॰भीमराव साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई है। उन्होंने बताया कि बाबासाहेब के द्वारा लिखी गई संविधान का पालन आज पूरा देश कर रहा है। ऐसे में बाबासाहेब को चिकित्सा विभाग के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ,डॉ॰डीपी सिन्हा, डॉ॰केके वर्मा ,डॉ॰मनोज सिंह, डॉ॰ प्रगति कुमार, मनिंद्र नाथ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?