धर्म और जात से हटकर अपनी जिंदगी का अमल बनाना मैनेजर इम्तियाज अहमद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 14, 2021
363


By: खान अहमद जावेद

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl जनपद के तहसील मोहम्मदाबाद अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र फखनपुरा ग्रामसभा निवासी मरहूम डॉक्टर इश्तियाक अहमद के पुत्र मोहम्मद नजरे आलम ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर आज पूरे गांव की जानिब से गांव का प्रसिद्ध स्थान बंगला पर पूर्व प्रवक्ता मैनुद्दीन की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिस का संचालन मदरसा बुखारिया फरीदिया के अध्यापक मोहम्मद रब्बानी ने क्या ।


इस अवसर पर मैनेजर इम्तियाज अहमद एस एम नेशनल इंटर कॉलेज मछटी ने स्वागत करते हुए कहां की अपने कॉलेज के छात्र जिसने कक्षा 10 से 12 तक शिक्षा ग्रहण किया था। उसी मुबारकबाद देते हुए मशवरा दिया कि मौजूदा देश के हालात को देखते हुए मदरसे से शिक्षा ग्रहण करने के बाद मेरे इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद, इस पद पर पहुंचना, पूरे मोहम्मदाबाद के उन बच्चों को हौसला देता है जो मदरसे और हिंदी मीडियम स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं !मैं यह चाहता हूं आप जनपद के एक उच्च अधिकारी बनने के बाद धर्म और जात से हटकर सबको सहायता और इंसाफ देने की कोशिश करना! और यह सबसे बड़ी कामयाबी होगी! मरहूम डॉक्टर इश्तियाक अहमद और दादा मरहूम निसार अहमद प्रवक्ता उर्दू की कब्र में आज इस कदर शांति मिलती होगी जिसकी कोई मिसाल नहीं है l

इस अवसर पर मोहम्मद नजरे आलम के बड़े भाई कामरान अहमद का कहना था !हमारे भाई की कामयाबी में सभी बुजुर्गों की दुआओं का नतीजा हैl इस अवसर पर मुख्य रूप से पूरे गांव के काफी संख्या में बुजुर्ग एवं नौजवान उपस्थित थे! स्वागत समारोह के बाद अपने बुजुर्गों और नौजवानों के साथ मोहम्मद नजरे आलम फातिहा पढ़ने के लिए बाबा फरीद रहमतुल्ला अलेह के मजार शरीफ पर पहुंचकर फातिहा खानी किया। इस अवसर पर हाजी बदरुद्दीन, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नदीम सिद्दीकी ,सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद औरंगजेब ,शम्स तबरेज, इमाम जामा मस्जिद हाफिज शमशुल हक ,सदर जामा मस्जिद हाजी अनीस ,तौकीर अहमद, हाजी अरशद मुख्य रूप से उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?