जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया टीका उत्सव

By: Izhar
Apr 11, 2021
208

गाजीपुर: कोविड-१९ टीका उत्सव जिसका शुभारंभ रविवार को जनपद में हुआ।। और यह उत्सव जनपद के 76 स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया जा रहा है। जिसमें 45 साल से ऊपर के लोगों ने इस उत्सव में अपना टीकाकरण करा कर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का प्रयास किया हैं। वही टीका उत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी एक पत्र आमजन के नाम लिखा गया है जिसमें उन्होंने आमजन से इस उत्सव में सहभागिता निभाया और कोविड-19 से दो-दो हाथ करने की अपील किया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 का टीकाकरण १ दिन पूर्व बहुत सारे स्वास्थ्य केंद्रों पर खत्म हो गया था। फिर भी विभाग ने अपने हौसला को बढ़ाते हुए और अपने स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला अफजाई करते रहा।  इस टीका उत्सव के शुरू होने से पूर्व जनपद को १५००० टीके का डोज मिल गया। जिसका वितरण सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोल्ड चेन के माध्यम से करा दिया गया और यह उत्सव आज अपने तय समय पर शुरू हुआ।


इस उत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा, 'हम आज देशभर में 'टीका उत्सव' शुरू करने जा रहे हैं। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे 4 बातें का पालन करें- जिन लोगों को टीका लगवाने में मदद की जरूरत है, उनकी सहायता करें; कोविड-19 के उपचार में लोगों की मदद करें; मास्क पहनें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें और यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो क्षेत्र में लघु-कंटेनमेंट जोन बनाएं।'

पीएम मोदी की अपील 


टीका उत्‍सव को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि यह कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एक तरह से दूसरी जंग है। उन्‍होंने इस दौरान व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता के साथ-साथ सामाजिक स्‍वच्‍छता पर भी ध्‍यान देने को कहा। एक बार फिर 'दवाई भी, कड़ाई भी' की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब तक आवश्‍यकता न हो, घरों से बाहर न निकलें। 

टीका उत्सव के प्रथम दिन जनपद के ७६ स्वास्थ्य केंद्र पर......... लोगों ने टीकाकरण करा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को अपनाया और खुद को सुरक्षित रखने मैं अपने अहम भूमिका निभाई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?