हज़रत सैयद शाह संदल अलैरहमतूल्ला का ६८ वा सालाना उर्स आयोजन

By: Izhar
Apr 09, 2021
314


गाजीपुर : गाजीपुर जिले के ग्राम अटवा फतेहपुर में हज़रत सैयद शाह संदल अलैरहमतूल्ला का ६८ वा सालाना उर्स आयोजन किया गया। मगरिब की नमाज के बाद अल्लाह हू अल्लाह का जिक्र करते हुए चादर हजरत संदल शहिद रहमतुल्लाह अलेह पर चढ़ाया गया।


यहां के बाद हजरत सिकंदर बख्त रहमतुल्लाह अलेह , हजरत उमर शाह रहमतुल्ला अलेह, हजरत फतेह शाह रहमतुल्लाह  अलेह और  हजरत अबू दूर रहमान शाह रहमतुल्ला अली पर चादर चढ़ाई गयीं।चादर पोशी के बाद हजरत संदल शहीद रहमतुल्लाह अलेह कि शान में कव्वालो ने कव्वाली पेश कि गई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?