औलिया की तालीमात से रहनुमाई हासिल करने की जरूरत- मौलाना सैफुल्लाह अलीमी

By: Izhar
Apr 08, 2021
308

 हजरत सैयद शाह संदल अलैरहमह के ६८ वें सालाना उर्स-ए-मुकद्दस के मौके पर मुख्य वक्त्ता का खेताब 

गाजीपुर : गाजीपुर जिले के ग्राम अटवा फतेहपुर में मंगलवार की देर शाम हज़रत सैयद शाह संदल अलैरहमह का ६८ वां सालाना उर्स मुक़द्दस और फ़ैज़ान अवलिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में कोलकाता से आए मौलाना सैफुल्लाह अलीमी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सरपरस्ती मौलाना अनवर हुसैन सिद्दीकी ने अध्यक्षता सय्यद सूफी मोजिबुर रहमान ने और संचालन इब्नुल होदा रोहतास्वी ने किया। प्रोग्राम की शुरुआत कलामे के पाठ से हुआ।


इस समारोह को संबोधित करते हुए मौलाना सैफुल्लाह अलीमी ने कहा कि औलिया ए कराम अल्लाह के महबूब बंदे हैं। उनके दिखाए रास्ते पर ही चल कर कामयाबी हासिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि औलिया की दुआएं कभी खाली नहीं जाती, इस लिए हमें उनसे फ़ैज़ हासिल करते रहना चाहिए। 

 समाज में सुधार के विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम जिस संकट के दौर से गुजर रहे हैं, वह धर्म के विरुद्ध किए गये हमारे कर्मों का परिणाम है। हमें दीन के रास्तों को अख्तियार करना होगा।  उन्होंने कहा कि जीवन में सुख और शांति प्राप्त करने के लिए हमें न केवल धार्मिक उपदेशों का पालन करना होगा, बल्कि अपने जीवन में धर्म की शिक्षाओं को भी लागू करना होगा। उसके बाद कोई भी हैम पर मनमानी नहीं कर सकता और हमारे ऊपर दुनिया का कोई भी कष्ट नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए हमें धार्मिक शिक्षाओं का प्रसार करना होगा।

 कार्यक्रम के अंत में रज़ा कमेटी के प्रमुख मोहम्मद सदरे आलम खां ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

 इस अवसर पर अकीदतमंदों के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?