To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.जावेद बिन अली
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि महामहिम राष्ट्रपति ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि के रूप में पांच लाख रूपया दान में दिया है, जो स्वागतेय है जबकि महामहिम को राम मंदिर भूमिपूजन के समय नहीं बुलाया गया था क्योंकि वे अनुसूचित जाति के हैं और दलित वर्ग के हैं जो सनातन धर्म की मान्यता के तहत शूद्र श्रेणी में आते हैं। उन्हें भूमिपूजन में आमंत्रित न किए जाने पर इस उपेक्षा पर खून का घूंट पीकर रह गए होंगे तथा इस तिरस्कृत उपेक्षा के बावजूद महामहिम ने पांच लाख रूपऐ दान में दिए।
रिजवी ने कहा है कि महामहिम द्वारा दिए गए इस दान का सभी देशवासियों ने स्वागत किया है। महामहिम की इस फराखदिली को देखते हुए सेकुलर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन महामहिम रामनाथ कोविंद से अपेक्षा है कि अयोध्या में ही मस्जिद के साथ-साथ बड़ा अस्पताल एवं भव्य लायब्रेरी के निर्माण में सहयोग करने हेतु पांच लाख रूपए का दान कर अपनी सर्व धर्म समभाव की सोच को उजागर करें। महामहिम की नजरों में देशवासी यह मानकर चलते हैं कि हिन्दू और मुसलमान को एक ही चश्में से देखते हुए उन्हें भी उपकृत करेंगे। मस्जिद निर्माण मुसलमानों के पैसो से ही होता है परन्तु अस्पताल एवं लायब्रेरी में गैर मुस्लिम का पैसा लग सकता है। महामहिम राष्ट्रपति महोदय के इस दान का देशवासियों में अनुकरणीय संदेश जाऐगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers