पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 07, 2018
367

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर जनपद में बढ़ रहे अवैध शराब व तस्करों को पकड़ने के लिए सीओ सिटी हृदयानंद सिंह व शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि बकुलियापुर गांव के एक मकान में अवैध रुप से शराब बनाया जा रहा है। जिसपर पुलिस टीम ने मकान को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापा मारा। जिसमे 6 अभियुक्तों को रहअवैध शराब के साथ दबोच लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी रोहित गुप्तार, शिवापुर बिकापुर निवासी राजीव गुप्ताि, जंगीपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर पिपरहीं निवासी रोहित गुप्ताी, तारापुर बिलैचिया गांव निवासी रामअवध बिंद, टैक्सी स्टैंड निवासी रामअवतार बिंद, बकुलियापुर निवासी कपुर चंद गुप्तार हैं। जिसमे सरगना वाराणसी का रहने वाला दीपक बताया जा रहा है जो फरार है। इनके पास से सात पेटी में 315 शीशी अवैध शराब, दो जर्किंग में 30 लीटर ओपी, 1200 खाली शीशी, 1100 ढक्कन, सात अदद खाली कार्टून बरामद हुआ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?