To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भेलसर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शनिवार को ब्लाक मुख्यालय रुदौली व मवई में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।प्रत्याशियों की सुविधा के लिये न्याय पंचायतवार रुदौली में ९ व मवई में ८ काउंटर खोले गये।प्रत्येक काउंटर पर ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को नामांकन पत्र दाखिल करने की अलग अलग लाइने लगी हुई थी।ब्लाक मुख्यालय के बाहर सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग की गयी है।दोनों बैरिकेडिंग पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक दो सौ मीटर पहले ही रोक दिए गये थे।सिर्फ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों तथा उनके प्रस्तावकों को ही ब्लाक के अंदर जाने की इजाजत थी।ब्लाक के मुख्य गेट पर भी पुलिस बल तैनात किये गये थे।पिछले पंचायत चुनाव में तो प्रत्याशी काफी भीड़ लेकर जुलूस निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल करने ब्लाक मुख्यालय पहुंचे थे लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने जुलूस निकालने तथा भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी है इसलिये अबकी बार प्रत्याशियों ने सिर्फ अपने प्रस्तावकों तथा कुछ समर्थकों के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे।
खण्ड विकास अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि प्रथमचरण में रुदौली विकास खण्ड में प्रधान पद के ६२०,क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ४९४ व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए ३७२ नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।वहीं मवई विकास खण्ड में ग्राम प्रधान पद के लिये ३४७ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये ३१३ तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये २२५ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन प्रक्रिया के दौरान रुदौली में एसडीएम विपिन कुमार सिंह,कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहे।वहीं मवई में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ ब्लाक परिसर के अंदर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये मुस्तैद थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers