बदरुद्दीन मेमोरियल पार्क बनाने के लिये चेयरमैन को दिया गया पत्रक

By: Izhar
Apr 01, 2021
354

दिलदारनगर : बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन गोड़सरा के प्रबंध निदेशक मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खान 'गोड़सरावी' के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज बृहस्पतिवार को नगर पंचायत दिलदार नगर के चेयरमैन अविनाश जायसवाल से मिला और मशहूर हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन ख़ां की स्मृति को समर्पित नगर क्षेत्र में पार्क या रोड के नामकरण हेतु मांग पत्रक सौंपा। मांग पत्रक ग्रहण करने के पश्चात नगर पंचायत दिलदार नगर के चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने कहा कि शहीद बदरूद्दीन ख़ां हमारे इलाके के लिए अद्वितीय खेल धरोहर हैं। उनकी स्मृति को समर्पित किसी एक सड़क के नाम के लिए मैं अनुशंसा करूंगा. पार्क के नामकरण की निर्मिति के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन भी चेयरमैन ने दिया। चेयरमैन ने कहा कि बदरूद्दीन ख़ां के पोते शहाब गोड़सरावी की पहल अनुकरणीय है। मांग पत्रक सौंपने में मुख्य रूप से लेखक तौसीफ़ गोया, भाई-भाई फर्नीचर के अधिष्ठाता ग्यासुद्दीन ख़ां, संदीप जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?