नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पंखे पर लटकता मिला शव

By: Izhar
Jun 07, 2018
357

महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र की कम्हरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी नव विवाहिता की लाश मिली है, सूचना मिलते ही चिउटहा पुलिस व कोठीभार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर ले लिया है। बताया जाता है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के चिउटहा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कम्हरिया में आज सुबह 24 वर्षीय ज्योति पत्नी अरविंद कि घर में पंखे से लटकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है, घटना की जानकारी मिलते ही चिउटहा पुलिस चौकी प्रभारी मय हमराहियों के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए कोठीभार थाने पर भेज दिया। मृतक नव विवाहिता ज्योति निचलौल थाना अंतर्गत ग्राम पचामा की रहने वाली थी और 3 माह पहले इसका गौना हुआ था और अपने ससुराल पहुंची थी, इसके बाद इसका पति एक दूसरी लड़की को लेकर पिछले 2 माह से फरार है। यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन लोगो मे तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?