संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शामिल विभागों ने किया अपना पूरा लक्ष्य टीबी के ८ मरीज हुए चिन्हित

By: Izhar
Mar 31, 2021
302

गाजीपुर : संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो १ मार्च से शुरू होकर ३१ मार्च तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है । यह अभियान जनपद के ११ विभागों के समन्वय के द्वारा संचालित होता रहा है। जिसको लेकर अंतर विभागीय बैठक प्रत्येक शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में होता रहा है। इस शनिवार को भी सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और इस माह में अपने विभाग के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा स्वास्थ्य विभाग को सौपा गया।

एसीएमओ और नोडल डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि इस अभियान में शिक्षा विभाग ,पंचायती राज, नगर विकास विभाग, पशुपालन ,आईसीडीएस और कृषि विभाग  व अन्य शामिल है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी विभागों ने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है । वही कृषि विभाग अपने लक्ष्य का ९०% पूरा किया है लेकिन उम्मीद है कि एक ३१ मार्च तक अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगा।

उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत १० मार्च से २४ मार्च तक दस्तक अभियान चलाया गया जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी गांव गांव लोगों के घर तक पहुंची,और इस दौरान कई तरह के बीमारी जिसमें बुखार ,टीबी रोगी के साथ ही जन्म मृत्यु ,गोल्डन कार्ड,दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण ,फाइलेरिया के मरीजों का चिन्हीकरण की कार्रवाई भी किया गया।

इस दौरान १६५ बुखार के रोगियों को चिन्हित किया गया। जिसमें से ६ मरीज मलेरिया के धनात्मक पाए गए। जिनका ईलाज तत्काल शुरू करा दिया गया।खासी जुकाम के लक्षण वाले ५२९ मरीज चिन्हित किए गए, जिनमें २४५ मरीज खांसी और जुकाम के मिले१६७ टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया जिसमें से जांच उपरांत ८ मरीज टीबी के मिले, जिनका तत्काल ईलाज विभाग के द्वारा शुरू करा दिया गया। २९५ दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया जिनकी सूची दिव्यांग विभाग को उपलब्ध करा दी गई है । और इनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को भी प्रेषित किया गया। ४३१५ जन्म पंजीकरण११४६ मृत्यु पंजीकरण भी चिन्हित किए गए इन लोगों की सूची नगर विकास विभाग एवं ग्राम विकास विभाग को सौंपा गया। ५०९ फाइलेरिया के मरीज चिन्हित किए गए और २१३९ लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?