दलित बस्ती मे अचानक आग लगने से लाखों का समान जल कर हुआ खाक

By: Izhar
Mar 30, 2021
381


उसिया : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के पूरब तरफ दलित बस्ती मे अचानक आग लगने से लाखों का समान जल कर हुआ खाक।उसिया गांव के पूरब तरफ हरिजन बस्ती के सुरेश कि रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से शिलाइ मशीन, टिवी ,चावल, गेहूं, सारा सामान सहित नगदी सहित लाखों का समान जल कर राख हो गया।वहीं सुरेश कि पत्नी लछमीना अपने समानो को बचाने में झुलस गई।कडी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आज दोपहर करीब ३ बजे के सुरेश के झोपड़ी में आग लगते ही अगल बगल के लोगों के होश उड गयें।चीख पुकार सुनते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों को जैसे मौका मिला लोग आग बुझाने में लेकर टूट पड़े।बगल मे कुछ ही दूरी पर पोखरे (गडही)से बालटी से पानी ला कर लोगों ने आग बुझाने में जुट गयें।बडती लपटों के बीच दिलेरी दिखाते गांव के लोग किसी तरह आग पर काबू पाया ।हालांकि तबतक देर हो चुकी थी।मौके पर दिलदारनगर थाना प्रभारी कमलेश पाल और लेखपाल प्रभाकर पान्डे पहुंच कर जानकारी ली। आग इतना विकराल था। कि बगल मे रखें शिवराम पुत्र लथेरराम कि जानवरों का रखा चारा भी जलकर खाक हो गया। वहीं कलौती देवी जानवरों चारा के साथ साथ उनका भी ग्रीहस्ती का समान जलकर राख हो गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?