प्रधानमंत्री कार्यालय सूचना के तहत जवाब दें मोदी जी कब गए जेल

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 30, 2021
596


By: जावेद बिन अली

 प्रयाग : उत्तर प्रदेश प्रयाग राज निवासी कृष्ण मोहन पांडे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हाईकोर्ट अधिवक्ता ने २७ मार्च को प्रधानमंत्री कार्यालय से तीन बिंदुओं पर आरटीआई एक्ट २००५  के अंतर्गत भारत सरकार से जानने का प्रयास किया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत पड़ोसी देश बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में जब २० से २२ वर्ष की आयु मैं थे देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के कारण किस जेल मैं जेल गए थे l यह बातें प्रधानमंत्री ने २६ मार्च के भारत बांग्लादेश के सरकारी दौरे पर लोगों को बताया है इसलिए एडवोकेट प्रयागराज हाईकोर्ट कृष्ण मोहन पांडे ने आईटीआई के माध्यम से जानने का प्रयास किया है कि उस समय आपकी उम्र क्या थी? एफ आई आर की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध कराई जाए और यह भी बताया जाए कि किस जेल में कितने दिनों तक जेल में थे और किस अदालत से आप को जमानत मिली थीl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?