हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया होली का पर्व

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 30, 2021
228

क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई होली,अबीर-गुलाल लगाकर लोग एक दूसरे से मिले गले, रंग खेलने को लेकर बच्चों में भी दिखा उत्साह


By:शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : आपसी भाईचारे व सौहाद्रता का प्रतीक होली का पर्व पूरे क्षेत्र में बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। होली के दिन सुबह होते ही छोटे बच्चों द्वारा बाल्टी में रंग घोलकर एक दूसरे पर डालना शुरू कर दिया गया। वही कही-कही बड़ो द्वारा भी होली के रंग में रंगते हुए हम उम्र के लोगों पर रंग डालते हुए उनके चेहरे को भी रंगों से रंग दिया। बता दें कि पहली बेला यानी सुबह से ही रंगों का खेल लोगों द्वारा शुरू कर दिया गया, इसके बाद दोपहर 2 बजे से अबीर गुलाल आदि लगाकर बड़ो से आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान युवा टोलियों द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले भी मिलते देखा गया। होली के रंग में सराबोर छोटे-छोटे बच्चे भी किसी से कम नहीं दिखे, यू कहिए कि सबसे ज्यादा आनंद उन्हें अपने उम्र के बच्चों के साथ खेलने में आ रहा था। जैसा कि इस दिन महिलाएं अपने-अपने घरों में गुझिया, चिप्स,पापड़ आदि बनाती है और लोगों द्वारा अपने घरों पर आए हुए मित्रों, रिश्तेदारों आदि को उक्त चीजें खिलाकर स्वागत किया गया। ज्ञातव्य हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते प्रत्याशियों द्वारा कही - कही होली पर्व से एक दिन पहले गांवों में सूजी,मैदा, चीनी आदि का वितरण कराया गया। इसके अलावा अधिकांश ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने यहां खानपान की भी व्यवस्था कराई गई। क्षेत्र के समाधगंज, गुलजारगंज, प्रतापगंज, सिकरारा, शेरवां, मीठेपार,कुठुली,लालाबाजार, फतेहगंज,गोसाईगंज आदि बाजारों में होली के रंग में लोग सराबोर दिखे। इस दौरान बच्चों में भी पिचकारियों द्वारा एक दूसरे के ऊपर रंग आदि डालते हुए देखा गया। होली का पर्व समूचे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।सुरक्षा की दृष्टि से सिकरारा थाने की पुलिस दिनभर क्षेत्र में भ्रमण करती दिखी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?