काजी शहर बनारस मुफ्ती अब्दुल बातिन ने मौलाना अहमद हुसैनी का हाल जाना

By: Izhar
Mar 29, 2021
777


गाजीपुर : भारत का प्रसिद्ध ज्ञानवापी मस्जिद के इमाम व काजी बनारस मुफ्ती अब्दुल बातिन जब जमानिया थाना के अंतर्गत ग्राम देवीथा स्थित एक मदरसे के वार्षिक उत्सव पर आए तो वहां पर मौजूद जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध बहुत ही पुराना मदरसा मखजन अलूम दिलदारनगर के नाजिम आला मौलाना अहमद हुसैनी जिनकी तबीयत विगत ६ माह से खराब चल रही है। वाह फालिज का शिकार हो गए थे। उनको देखने के लिए उनके घर पहुंच गए । दौरानी मुलाकात उन्होंने मौलाना अहमद हुसैनी की तबीयत के बारे में पूर्णरूप से जानकारी प्राप्त कियाl देश और समाज के हालात पर दोनों लोगों का विचार था की हमें अपनी कमियों को ढूंढ कर अल्लाह के सामने सर झुका कर माफी मांगने की जरूरत है। आज दुनिया में सजा मिल रही है।अपनी गलतियों का नतीजा है।अल्लाह ही माफ कर सकता है । इस अवसर पर बनारस से आए हुए दो मेहमान के साथ हाफिज शकील साहब ,वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शौकत खान, पत्रकार खान अहमद जावेद, अदनान रजा खास तौर पर उपस्थित थे!


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?