To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.KhanAhmadJawaid
गाज़ीपुर: ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर के तत्वावधान में आज दिनांक २३ मार्च २०२१ दिन मंगलवार को बहादुरगंज नगर स्थित ग्रामीण विकास संस्थान के कांफ्रेंस हाल में एक परिचय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व बहादुरगंज नगरपंचायत चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन पति रेयाज़ अंसारी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना सऊदुल हसन नदवी शामिल हुए।
सर्वप्रथम गोष्ठी के आयोजक व संचालक शमीम अब्बासी ने अतिथिगण व मानवता संदेश अभियान का परिचय कराया,फिर दो बच्चियों सफ़िया व हानिया ने एक सामाजिक गीत प्रस्तुत किया।
उसके उपरांत नजमुस्साकिब अब्बासी ने ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम की एक्टिवटी पर चर्चा की और कहा कि इंसानियत पेट की नहीं बल्कि मुहब्बत की भूखी है और चाहती है कि उसकी ज़रूरत को पूरा किया जाय।
मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना सऊदुल हसन नदवी ने संबोधित करते हुए कहा कि इंसानियत के लिये ज़रूरी है मानवता के दर्द को समझा जाय और उनकी तकलीफों को दूर किया जाय,आज इंसानियत राह तक रही है कि कोई इंसानियत का क़ाफ़िला गुज़रे और उसे मंज़िल तक पहुंचाए।
पूर्व चेयरमैन रेयाज़ अंसारी ने कहा कि ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर ने जो हर इंसानों में मानवता अलख जगाने की कोशिश कर रही है हम उसकी कोशिश में हर प्रकार से तैयार और साथ हैं।
बृजभूषण सिंह ने कहा कि मानवता के पथ पर हम तभी अग्रसर रह सकते हैं जब हम अपने दिल-दिमाग़ में घुसी ग़लत बातें निकाल कर अच्छी बातें बैठाएं।
कार्यक्रम के अंत में विचार-विमर्श के बाद ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम कासिमाबाद तहसील की यूनिट क़ायम की गई और उसकी पहली मीटिंग ३० मार्च २०२१ दिन मंगलवार को सुबह ११ बजे नगरपंचायत हाल बहादुरगंज में रखी गई है।
कार्यक्रम में नसीम अब्बासी,साजिद अब्दुल्लाह नदवी,वसीम अब्बासी,मुजीब अहमद,मनोज तिवारी,मौलाना जमील अख़्तर रहीमी,मनोज तिवारी,मौलाना अखलाक अहमद,हाफ़िज़ मज़हर,तौसीफ़ अहमद,अरशद जमाल,फैज़ान अहमद,वीरेंद्र,अनस सिद्दीकी,शहाबुद्दीन शेख़,हाजी मुसव्वर के अतिरिक्त बहादुरगंज,रसूलपुर,फरीदनपुर,बंका,गंगौली,जहूराबाद के गणमान्य लोगों के साथ-साथ ग्रामीण विकास संस्थान के वालंटियर्स भी शामिल थे।
इस कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीण विकास संस्थान के मऊ जनपद स्थित मुख्यालय में सामाजिक जागरूकता के लिये प्रशिक्षण ले रहे लोगों में भी मौलाना सऊदुल हसन नदवी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सामाजिक चेतना के लिये आपको प्रशिक्षित किया जा रहा है तो आपका कर्तव्य है कि आप समाज में में मानवता के निरन्तर सक्रिय हों ताकि इंसानियत को ताक़त दी जा सके।
इस अवसर पर नसीम अब्बासी, शमीमअब्बासी,बी.बी.सिंह,नजमुस्साकिब नदवी,डॉ त्रिपाठी,जमील रहीमी,साजिद अब्दुल्लाह आदि उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers