मनाया गया शाहीदे आजम भगतसिंह राजगुरु सुखदेव सहादत दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 23, 2021
409


By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर :भकपा (माले) इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से शहर के झिंगुर पट्टी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में , युवा दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, भाकपा(माले) के कार्यालय सचिव योगेन्द्र भारती ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में फांसी पर चढ़कर ,जान न्योछावर करने वाले, शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेगे।

उन्होंने कहा कि भगतसिंह ने साम्राज्यवाद विरोध से शुरू करके इंकलाब ज़िंदाबाद तक का सफर तय किया था। आज जब एक बार फिर से देश की मोदी सरकार , देश के सार्वजनिक संस्थानों का नीजिकरण कर देशी विदेशी कंपनियों और अडानी अंबानी जैसे पुंजीपति घरानों के हाथों में नीलाम करके साम्राज्यवादी शक्तियों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे समय में भगतसिंह राजगुरु सुखदेव के रास्ते पर चलना वक्त की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि, देश भर में , रेलवे,विजली ,बीमा, बैंक ,के बाद , खेती को भी कम्पनी राज के हवाले कर रही है।नीजीकरण और साम्राज्यवादी लूट के खिलाफ, प्रतिरोध संघर्ष को तेज करने, तथा २६ मार्च को भारत बंद को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।कार्यक्रम को, आलोक कुमार रोहित, प्रदीप भारती,जानदेव, ज्ञानचंद, हंसराज, कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?