आयुष्मान कार्ड के लिए पूरे जिले में मेगा कैम्प का आयोजन,शहर के आठ वार्डों और ब्लॉक क्षेत्र की ५०० ग्राम सभाओं में बनाए जाएंगे कार्ड

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 20, 2021
364

जौनपुर : जिले में २१ मार्च (रविवार) को स्वास्थ्य विभाग मेगा कैम्प का आयोजन कर रहा है। इसके तहत शहर के आठ वार्डों तथा ५०० ग्राम सभाओं में कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गयी है। लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए योजना के पात्र व्यक्ति के पास गोल्डन कार्ड होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि गोल्डेन कार्ड का नाम बदलकर अब ‘आयुष्मान कार्ड’ कर दिया गया है।

 योजना के नोडल अधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि रविवार को शहर के ईशापुर वार्ड केे बोदकलपुर, चाचरपुर में शिव मंदिर के पास, रौजा अर्जन में डॉ कुफेल के घर, बड़ी मस्जिद के पास, कबीर टोला में सभासद के घर पर मीरमस्त में साजदा इंटर कालेज पर, उर्दू बाजार में सभासद के घर पर, ख्वाजी टोला में सदर चुंगी सभासद के घर मुफ्ती मोहल्ला में प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिले के २१ ब्लाकों की ५०० ग्राम सभाओं में भी कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

  योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि जिले में योजना के तहत कुल १,५९,५४५ लाभार्थी परिवार हैं। इनमें से ९७,६३१  लाभार्थी परिवारों में से कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बन चुका है । ऐसे परिवारों से ही जिले में अब तक २,४६,११० आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जिले में अब तक ६१ हज़ार ९१४ ऐसे परिवार हैं जिनमें से एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे ही परिवारों को लक्षित कर कार्ड बनवाने पर ज़ोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल ३७ चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध हैं। इनमें से १३ निजी चिकित्सालय और २४  सरकारी चिकित्सालय हैं । जिले में ८ हज़ार १५८ लाभार्थियों का अब तक योजना में इलाज किया जा चुका है।

आयुष्मान पखवाड़ा कुछ खास बातें : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूर्व में लाभार्थियों से ३० रुपए प्रति कार्ड शुल्क के रूप में लिया जाता था। इसके कारण लाभार्थियों ने कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ली थी। इसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि कॉमन सर्विस सेंटर यानि जन सेवा केन्द्रों (सीएससी) द्वारा पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा। कैम्प का आयोजन सरकारी भवन जैसे पंचायत भवन, स्कूल पर किया जाएगा ।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी परिवार के मुखिया को एक दिन पहले ही आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से एक पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी जिसमें कार्ड बनाने का समय और स्थान दिया रहेगा। कैंप में लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कैम्प के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर बनवाए जाएंगे और वाल पेंटिंग भी कराई जाएगी जिससे शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकें। मीडिया के माध्यम से कैंप का प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे लाभार्थियों को कैंप के बारे में जानकारी मिल सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?