कोरोना का कहर : फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, अपनो की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 20, 2021
208

परदेश गए लोगों से कोरोना को लेकर फ़ोन पर हालचाल पूछ रहे परिजन,  केंन्द्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरें को देखते हुए राज्य सरकारों को किया सतर्क


by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : देश में बढ़ रहे कोरोना के कहर ने एक बार फिर लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। ज्ञातव्य हो कि एक कोरोना के कोहराम से लोग पहले भी अपना काफी कुछ तबाह कर चुके है, धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही थी। इसके अलावा देश के वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना के टीके का निर्माण किया गया, जिससे लोग कुछ हद तक राहत की सांस ले रहे थे। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों से देश के कुछ महानगरों दिल्ली, मुम्बई,राजस्थान, गुजरात,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश, केरल आदि जगहों पर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है।भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले २४ घंटे में देशभर से कोरोना वायरस के 41 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। शनिवार (२० मार्च) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-१९ के ४०,९५३ नए मामले सामने आए हैं और १८८ लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या १ लाख,५९,५५८ हो गई है। देश में कुल कोविड-१९ पॉजिटिव मामलों की संख्या १ करोड़,१५ लाख,५५ हज़ार,२४८ हो गई है। कोरोना एक्टिव केसों की संख्या देश में फिलहाल २,८८,३९४ है और १ करोड़,११ लाख,७ हज़ार,३३२ लोग महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। देश में पिछले २४ घंटे में कोरोना २३ हज़ार,६५३ लोग ठीक हुए हैं। ४ करोड़,२० लाख ,६३ हज़ार,३९२ लोगों को देश में अबतक कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है


जिसे देखकर अब लोग अपनों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हो गए है। क्योंकि पहले के लॉक डाउन में लोग वैसे भी तमाम तरह के परेशानियों को झेलते हुए अपना व अपने परिवार का किसी तरह निर्वहन किए, अब फिर वही मुसीबत उनके सामने खड़ी होने वाली है। जाहिर सी बात है कि अगर केस बढ़ेंगे तो लॉक डाउन व कड़ाई की स्थिति सामने आ सकती है। ऐसे में धंधा- व्यवसाय आदि पर असर पड़ेगा। सबसे बड़ी समस्या उनके सामने है जो रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने के लिए गांवों एवं परदेश में जी जान से मेहनत कर रहे है। वैसे अगर देखा जाय तो किसी भी आपदा व परिस्थितियों को झेलने के लिए सरकार व जनमानस दोनों का सहयोग आवश्यक है। जैसा कि शुरुआत में कोरोना काल के दौरान देश -परदेश से लॉक डाउन की जो तस्वीरें न्यूज़ चैनलों व अखबारों में आई वह वास्तव में मानवता को झकझोरने वाली रही है। ऐसा नहीं है कि सरकार ने प्रयास नही किया, जरूर किया गया लेकिन फिर भी कही-कही जरूरत मंद लोगों को स्थानीय सरकारें व प्रशासन उन्हें जरूरी खानपान की चीजें व सुविधाएं मुहैय्या कराने में असफल भी रही है।


अब इधर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर देश के कुछ महानगरों में अपना कहर बरपा रहा है। जहाँ पर आलम यह है कि एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। ऐसे में लोगों को चौकन्ना रहने की जरूरत है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर विगत दिनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उसके हालात व रोकथाम को लेकर चर्चा भी की है।इसके अलावा शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करें। कोरोना के बढ़ते हुए खतरें को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों को भी यह देखना होगा कि प्रवासी भारतीयों को कही पर किसी प्रकार की समस्या विषम परिस्थितियों में न होने पाएं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?