माँ गंगा की निर्मलता जागरूक करने अतुल्य गंगा की टीम पहुंची माँ कामाख्या धाम ,माल्यार्पण कर हुआ जोरदार स्वागत

By: Izhar
Mar 17, 2021
167


गहमर: माँ गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ६ हज़ार किलो मीटर की पद यात्रा कर रहे अतुल्य गंगा की टीम आज  सेवराई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत माँ कामाख्या धाम पहुची जहाँ मंदिर समिति के सदस्यों ने इस दल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।१६ दिसंबर २०२० को प्रयागराज से शुरू हुई अतुल्य गंगा की इस टीम का उद्देश्य माँ गंगा के अविरलता एवं निर्मलता,गंगा ज्ञान एवं गंगा समस्या के बारे जानना है और लोगो को गंगा स्वच्छता के बाबत लोगो को जागरूक करना है। ९२ दिन की २६०० किमी की पद यात्रा के बाद आज टीम पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठ विख्यात माँ कामाख्या के दरबार मे पहुची। दर्शन पूजन के बाद मंदिर समिति के सदस्य जरनल सिंह ने इस दल का माल्यार्पण कर उनके कार्यो के लिए बधाई दी। इस टीम की अगुआई कर रहे पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारी कर्नल आर पी पांडेय रहे।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य मैली हो रही गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को लौटाने हेतु लोगो मे जन जागरूकता फैलाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का कार्य सिर्फ सरकार का ही नहीं है अपितु इसे निर्मल बनाना हमारी भी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि जिस दिन हम जागरूक हो जाएंगे उसी दिन मां गंगा साफ हो जाएंगी। ५ सदस्यीय इस टीम में सेवा निवृत्त अधिकारी,पत्रकार,किसान के साथ साथ एन सी सी के कैडेट्स भी हिस्सा ले रहे है। लगभग ६ हज़ार किमी की यह यात्रा संभव १५ अगस्त २०२१ को समाप्त होगी। अतुल्य गंगा की इस टीम में कर्नल आर पी पांडेय , हिरेन पटेल,रोहित उमराव,सगुन त्यागी,रोहित जाट आदि लोग शामिल रहें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?