पिता पुत्र की जम कर पिटाई के बाद पुत्र को मारी गोली जिला अस्पताल रेफर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 17, 2021
235


गाजीपुर:जमानियां कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव में आज  शाम करीब ६  बजे पिता पुत्र की जम कर पिटाई के बाद पुत्र को गोली मार दी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  भैदपुर गांव निवासी राज कुमार बिंद उर्फ राजा बिन्द ३०वर्ष अपने पिता फूलचन्द एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने घर भैदपुर गांव जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार को ओवार टेक कर वह अपने गांव के लिए रास्ते में घूम गया। जो उसे मोटरसाइकिल सवार को नागवार गुजरा और उसके घर के पास ही उससे झगड़ा करने लगा। झगड़ा होता देख आस पास के लोग आ गये। जिस पर मोटर साइकिल सवार युवक धमकी देते हुए वहां से नरियांव गांव कि ओर चला गया। कुछ देर बाद करीब ६ बजे वह अपने कुछ साथियों के साथ वापस उसके घर पहुंचा और पिता फुलचन्द ६०वर्ष और पुत्र राजकुमार ३० वर्ष को जम कर मारपीट कर घायल कर दिया।

वही शोर सून कर जब आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने आये एक अज्ञात युवक ने गोली दाग दी। जो पुत्र के कंधे पर लगी। जिसके बाद सभी मोटर साइकिल से वहा से भाग निकले।ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नहर के पास जमानियां-दिलदारनगर मार्ग को जाम कर दिया। जहां युवक का प्राथमिक इलाज कर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि युवक को गोली लगी है और उसका प्राथमिक उपचार कर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि गोली की सूचना मिली है। जिस पर अभी जांच की जा रही है। मोटर साइकिल तेज चलाने केा लेकर विवाद हुआ है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। दबिश दी जा रही है जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?