अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मन की शक्ति बढ़ाने पर जोर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 16, 2021
297


 By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में भावरकोल थाना अंतर्गत रसूलपुर मैं आज डायसिस आफ वाराणसी वेलफेयर सोसाइटी शाखा गाजीपुर द्वारा "नारी शक्ति समाज का विकास" एवं जनचेतना सोशल वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी के तत्वधान में ^पंचायत राज में महिलाओं के बढ़ते कदम^ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जनपद मुख्यालय से आई हुई मुख्य अतिथि एडवोकेट खुर्शीदा बानो ने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी समाज का विकास नहीं हो सकता हैl एक नारी दो घर को संभालती है और यह किसी से कमजोर नहीं है । यह सिर्फ हमारी सोच ने हमें कमजोर बना दिया है इसे खत्म करने की जरूरत है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल राजदा खातून ने कहा कि औरतों को हमेशा कमजोर कह कर कमजोर करने की कोशिश की जाती है lहम औरतों को पहले इसे खत्म करनी चाहिए। 

इस अवसर पर ताजोपुर मऊ से आए हुए विशिष्ट अतिथि फादर प्रेम ने औरतों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने अंदर की मन शक्ति को बढ़ाएं।  मन इच्छा शक्ति ही आगे बढ़ाती है । मन की शक्ति बढ़ाने के लिए आपको आगे आने की जरूरत है ।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थाना भावरकोल अध्यक्ष शैलेश कुमार ने सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए जो जो उपाय हैl उनका विस्तार रूप जानकारी देते हुए तमाम टोल फ्री नंबर को नोट कराया इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में आई हुई औरतों ने स्वागत गीत ,जागृति गीत, कव्वाली, नृत्य ,नुक्कड़ नाटक, भाव गीत को काफी पसंद किया गया । इस अवसर पर संस्था का वार्षिक रिपोर्ट कंचन जी द्वारा एवं एस एच जी का अनुभव को श्रीमती शीला ने प्रस्तुत किया

इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला डेस्क हेल्प की गीता सिंह ,रुचि. सिस्टर उषा गाजीपुर ,सिस्टर जोसेफिन ,सिस्टर इंदु ,सिस्टर विनीता, सिस्टर प्रफुल्ला, सिस्टर रोजी,सिस्टर सरिता,सिस्टर ग्रेसी ,सारा जावेद, फादर अरविंद,फादर सिंगोल मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर अतिथि गण का धन्यवाद सिस्टर अमीलिता एवं संचालन मीरा देवी ने किया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?