To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By खान अहमद जावेद
गाजीपुर : ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट की जिला स्तरीय बैठक आज मदरसा दीनिया ज़ेरकिला में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम मौलाना सऊदुल हसन नदवी ने संक्षेप में अखिल भारतीय मानवता संदेश अभियान के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला,उसके बाद ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम के जनरल सेक्रेटरी हज़रत मौलाना बिलाल हसनी नदवी साहब ने ऑनलाइन फोन द्वारा पयामे इंसानियत फोरम के साथियों को संबोधित किया,जिसमें मौलाना बिलाल हसनी ने कहा हम लोगों से मिले-जुलें,उनके दुःख-दर्द को समझें तो आज देश के जो हालात हैं,वो बदल सकते हैं,आखिर हम सब इंसान हैं और इंसान ही इंसान के काम आता है,देश में आज भी एक बहुत बड़ी तादाद मानवता प्रेमियों की है जो देश में अमन और भाईचारे के साथ रहती आयी हैं और उसी के साथ रहना भी चाहती है,बस हम थोड़ी सी मेहनत कर लें तो देश में हर तरफ़ भाईचारा क़ायम हो जाय।
सम्बोधन के बाद क्रमवार बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ,मश्वरे में ये तय हुआ कि ग़ाज़ीपुर ज़िला जेल में रमज़ान से पहले एक मेडिकल कैम्प लगवाने का प्रयास किया जाएगा।अप्रैल के शुरू महीने में एक ब्लड डोनेट लगवाने की भी कोशिश की जाएगी।
इसी तरह एक AIPIF की तरफ़ से एक क्लिनिक और एम्बुलेंस का भी प्रबंध करने की कोशिश की जाएगी, इसके अतिरिक्त कासिमाबाद,सैदपुर,जमानियां और जखनियां में यूनिट क़ायम करने की कोशिश की जाएगी।इसी तरह कैरियर गाइडेंस का प्रोग्राम जून-जुलाई के बाद किया जाएगा।एक डॉक्टर्स मीट भी यदि संभव हुआ तो जल्द ही आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,समीर अहमद,नसीम अब्बासी,आबिद हुसैन,क़मर अली,डॉ.ज़ाहिद उमर,शमीम अब्बासी,मुहम्मद आसिफ,दाऊद अहमद,मुहम्मद हामिद,जुहैब अली,मुहम्मद शुऐब,फहीम जमाल,शुजाउद्दीन अंसारी,मौलाना आफ़ताब नदवी,नसीम अंसारी,आज़म अंसारी,हुसैन अहमद,असजद सिद्दीकी,मुहम्मद राशिद,मुफ़्ती साजिद अब्दुल्लाह नदवी,कुतुबुद्दीन सिद्दीकी,मौलाना मुख़्तार आज़मी,मुहम्मद शमशाद,तौफ़ीक़ अहमद,हाफ़िज़ फारूक,बाबू भाई,रईस अंसारी,नूरुद्दीन,शाहनवाज,युसुफ क़मर,मौलाना गयासुद्दीन क़ासमी, मौलाना मुहम्मद अकबर आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers