‌‌जमीयते उलमा ए हिन्द ताजपुर डेहमा यूनिट का चुनाव

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 14, 2021
401

 गाजीपुर: जमीयते उलेमा ए हिंद गाजीपुर ताजपुर यूनिट का इंतखाब जनाब अकबर अली के रिहाइशगाह पर बाद नमाजे जुम्मा आबिद हुसैन अंसारी सेक्रेटरी गाजीपुर की सरपरस्ती में और जेरे सदारत मुफ्ती शकील कासमी हुआ । मीटिंग का आगाज मौलाना हाफिज असद कासमी एवं इमाम व खतीब छोटी मस्जिद ताजपुर की तिलावते कुरान मजीद से हुआ।

इस मौका पर आबिद हुसैन अंसारी नायब सेक्रेटरी जमीयत उलेमा यूनिट शहर गाजीपुर ने जमीयत उलेमा ए हिंद की खिदमत पर तपसीली रोशनी डाली और कहां जमीयत उलेमा अपने रोज अव्वल ही से अपने शुरुआती दिनों से इस मुल्क और मुल्क के बाशिंदों के लिए हर किस्म की कुर्बानी देती है। इसलिए हम सबको मिलकर जमीअत उलमा को मजबूत बनाना चाहिए और इसकी वाहिद सूरत जमीयत उलेमा का मेंबर बनकर उसके निजाम कोऔर अधिक लाभप्रद बनाना है। तदोपरांत जमीयत उलेमा गाजीपुर की ताजपुर यूनिट का चुनाव किया गया।

जिसमें सम्यक विचारों के बाद सर्वसम्मति से डॉ नसीम अजहर अंसारी को अध्यक्ष और अकबर अली को उपाध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में डॉ सिराज अहमद को सचिव तथा फिरोज़ अहमद को उप सचिव चुना गया।कोषाध्यक्ष के पद पर मुमताज कुरैशी का चुनाव किया गया lउपस्थित सदस्यों में मुख्य रूप से असगर अली,शाहिद, अनवर बाबू, मौलानाअसद,जावेद मोहम्मद ,जुनेद शामिल थे।

अकबर अली ने तमाम उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा मुफ्ती शकील कासमी की दुआओं के साथ सभा समाप्त हुई '!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?