कुपोषित,गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ ही स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को मिलेगा विटामिन युक्त तेल

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 13, 2021
346

सेहत में सुधार को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की एक नई पहल

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार कुपोषित के साथ ही गर्भवती व धात्री के पोषण के लिए लगातार कई कार्यक्रम चला रही है। जिसमें पूर्व में जहां ऐसे लोगों के लिए पुष्टाहार की व्यवस्था की गई थी। तो वहीं मौजूदा समय में देशी घी और स्किम्ड दूध जो प्रत्येक तीन माह पर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाया जाता है। वही अब शासन ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लाभार्थियों में विटामिन युक्त तेल देने का शासनादेश विभाग को भेजा है जो जल्द ही विभाग को प्राप्त होगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि शासन के द्वारा विटामिन युक्त तेल कुपोषित,अति कुपोषित, गर्भवती व धात्री के साथ ही स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को देने के लिए एक पत्र विभाग को भेजा है। जिसके अनुसार ६ माह से ३ वर्ष के बच्चों के लिए,गर्भवती व धात्री के लिए , स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को ४५५ ग्राम विटामिन युक्त तेल देने का पत्र प्राप्त हुआ है। यह तेल विभाग को प्राप्त होने पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लाभार्थियों में वितरित किया जाएगा।

मोहम्दाबाद सीडीपीओ सायरा परवीन ने बताया कि उनके ब्लॉक के लाभार्थियों में वितरित करने के लिए देशी घी और स्कीमड दूध शासन के द्वारा प्राप्त हो चुका है। और उसका वितरण भी लाभार्थियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वितरित किया जा चुका है।

अगर आंकड़ों की बात करें तो जनपद गाजीपुर में ६६१५० गर्भवती व धात्री महिला,६ माह से ३ वर्ष के १३८३६८, ३ साल से ६ साल के ६४५८९,कुपोषित बच्चों की संख्या १५८४,स्कूल ना जाने वाली किशोरियों की संख्या ३१०५ है। जिन्हें इस योजना का लाभ के रूप में सूखा अनाज, देसी घी, स्कीमड दूध का वितरण किया जा चुका है  और आने वाले समय में विटामिन युक्त तेल इन्हें वितरित किया जाएगा ताकि इसका सेवन कर अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?