उसिया ने उसिया को पेनाल्टी में हरा कर एक गोल से रही विजयी

By: Izhar
Mar 11, 2021
359


उसिया : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव के  मिनी स्टेडियम मे १२ दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैंच प्रतियोगिता का दूसरा मैंच उसिया उत्तर मुहल्ला बनाम उसिया सताह मुहल्ला के बीच खेला गया।पेनल्टी में उसिया उत्तर मुहल्ला को हरा कर सताह मुहल्ले ने मैंच पर किया कब्जा। आज का मैंच ६०मिनट का खेला गया।

 

इस मैंच के मुख्य अतिथि उसिया ग्राम प्रधान प्रतियाशी असगर अली रहें। मैंच कि शुरुआत राष्ट्रीय गीत से किया गया।मैंच के मुख्य अतिथि ने फिता काटकर दोनों टीमों के खिलाड़ीयों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया।मुख्य  अतिथि ने जहागीरीया स्पोटीग कल्ब के कमेटी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहा  खेल को खेल कि तरह खेलना चाहिए।हार जीत तो लगा रहता हैं।दोनों टीमो का प्रदर्शन अच्छा रहा।दोनों टीमो ने ६० मिनट के खेल में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।


कमेटी की तरहफ से पेनाल्टी का निणर्य लिया गया। दोनों टिमों के तिन तिन खिलाड़ीयो ने पेनाल्टी के लिये लिया गया।जिसमें उसिया उत्तर मुहल्ला ने एक भी गोल नहीं कर पाई ।वहीं उसीया सताह मुहल्ले के फरहान खान ने गोल कर अपनी टीम को जित दिलाई मैंच के मुख्य रैफरी वसीम खान,लाईन मैन शदाब व साउथ रहें।

मुख्य रूप से वहां मौजूद लोग इमरान खान,अफरोज़ खान, अब्दुलबारी खान,तौफीक खान, इस्तियाक अहमद, सद्दाम खान,अमजद खान, तुफैल खान, आदि गांव के तमाम संम्मानीत गण मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?