फुटबॉल मैच के पेंनल्टी में कुर्रा को हरा कर बारा दो गोल से रही विजयी

By: Izhar
Mar 10, 2021
483

                          

 उसिया : दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव के मिनी स्टेडियम में १२ दिवसीय  फुटबॉल टूर्नामेंट मैंच प्रतियोगिता का उद्घाटन मैंच आज बारा गाजिपुर बनाम कुर्रा गाजिपुर  के बीच खेला गया। पेंनाल्टी में कुर्रा को हरा कर बारा कि टीम ने दो गोल कर जीत हासिल किया।आज का मैंच ७० मिनट का खेला गया।इस मैंच के मुख्य अतिथि उसिया ग्राम प्रधान प्रतियाशी मोहम्मद अकबर कुरैशी(पाहा) रहें।खेल कि शुरुआत राष्ट्रीयगीत से किया हैं।इस मैंच के मुख्य अतिथि अकबर कुरैशी के द्वारा फिता काटकर किया गया।मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया।


मुख्य अतिथि अकबर कुरैशी ने जहागीरीया स्पोटीग कल्ब के कमेटी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।जिसमें पहले हाफ के मैंच में कोई भी टिम गोल नहीं कर पाई।दूसरे हाफ के मैंच में भी दोनों टीमों ने गोल करने में नाकाम रही । दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा।कमेटी कि तरफ से पैनाल्टी का निर्माण लिया गया।जिसमें दोनों टीमों के तीन तीन खिलाड़ियों को लिया गया।जो कि कुर्रा कि टिम ने एक भी गोल नहीं कर पाऐ।


वही बारा कि टीम ने कमरान,और अपसार ने एक एक  गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रकार कुर्रा को हरा कर बारा दो गोल से विजय रही।इस मैंच के मुख्य र रैफरी वसीम खान,लाइन मैन शदाब,साउथ रहे। इस टूर्नामेंट के मुख्य रुप से आकिब,शहबाज राजा,समाज सेवी शम्स तबरेज़ खान,शकिल खान,शहाबुद्दीन खान,इसरार खान, कौशर खान ,सरफराज खान,फकरेआलम खान,नियाज खान जावेद खान, आदि लोग मौजूद रहें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?