पत्रकार पवनकुमार पाठक को महाराष्ट्र गवर्नर ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 09, 2021
321

मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश महामहिम  राज्यपाल (गवर्नर) भगत सिंह कोश्यारी  के हाथों   सामाजिक व पत्रकारिता छेत्र में कोविड19 में निष्ठा पूर्ण कार्य के लिए राजभवन परिसर में गौ भारत भारती सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में  "राष्ट्रीय सेवा सम्मान "पुरस्कार सील्ड चिन्ह देकर पवन पाठक पत्रकार को सम्मानित किया गया । मंच पर उपस्थित मुम्बई लोक सभा सांसद राहुल शेवाले व गौ भारत भारती ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने भी पुष्प गुच्छ साल देकर पवन कुमार पाठक जी को  सम्मानित किया ।पत्रकारिता छेत्र में निष्पक्ष खोजी निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक व राष्ट्रीय हित को प्रकाशित करते हुए सेवा दिया है जिसके लिए राज्यपाल ने  सम्मान के रूप में पुरस्कार सील्ड देकर  सामान प्रदान किया ।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके  कार्यक्रम के आयोजक  संजय शर्मा ने कई बहुचर्चित महिलाओं को भी उनके सामाजिक कार्यो के लिए राज्यपाल के हाथों सम्मानित कराया। कार्यक्रम में उपस्थित देश  के कोने कोने से आये कई लोगो को राजभवन में सम्मानित किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?