वर्तमान समय में नशा तेजी से बढ़ रहा है ...... लालजीत सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 07, 2021
209

ड्रग्स के दुष्परिणाम,दौड़ तथा भाषण पर आयोजित हुआ निबंध प्रतियोगिता

by : अब्दुल जब्बार

भेलसर : रूदौली तहसील क्षेत्र के करीमपुर में स्थित शिवशंकर सिंह स्मारक महाविद्यालय में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नशा व ड्रग्स की मांग को घटाने के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत संजना सिंह जिला मद्यनिषेध व समाजोत्थान अधिकारी के निर्देश पर महाविद्यालय में मद्यपान एवं ड्रग्स के दुष्परिणाम पर निबंध,पोस्टर तथा भाषण एंव दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक लालजीत सिंह रहे जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे समाज मे वर्तमान समय में नशा बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसका उन्मूलन करना अतिआवश्यक है।संजना सिंह ने कहा कि नशा हमारे समाज व हमारे परिवार को नष्ट कर रहा है।संचालन कर रहे रमेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मादक पदार्थ व इससे बनी वस्तुएं हमारे समाज के युवाओं के साथ साथ पूरे समाज को भी खोखला कर रही है।उसके बाद दौड़,भाषण व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में रुचि यादव,रोशनी यादव,आफरीन,जमशेद,शिवांगी जयसवाल व दौड़ प्रतियोगिता में अनुज कुमार,अश्वनी यादव,आशुतोष यादव,सूर्यप्रकाश यादव,आकांक्षा सिंह,उर्मिला,इमराना बानो व सानिया तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वालों में बीना मिश्रा,अब्दुल्लाह,हसीन,वैशाली व विपिन को विद्यालय के प्रबंधक मुख्य अतिथि लालजीत सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर आरआर रावत,अवधेश यादव,ओम प्रकाश,विकास पाण्डेय,महेंद्र मौर्य,विजय कुमार व मुकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?